
मुरादाबाद: रेलवे अब यात्रियों की सुविधाओं को लेकर खासा सजग है, जिसमें उसने आम सुविधाओं पर खासा फोकस किया है। अभी तक बड़े स्टेशन पर ही wifi की सुविधा मिलती थी और अब ये सुविधा छोटे स्टेशन पर भी मिलने जा रही है। पहले चरण में 102 स्टेशनों का चयन किया गया है। जबकि दूसरे में 51 स्टेशनों पर wifi लगाया जाएगा।
इतने स्टेशनों पर लगा चुके
डीआरएम तरुण प्रकाश के मुताबिक मुरादाबाद रेल मंडल के प्रथम चरण में 60 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। 42 स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम चल रहा है। दूसरे चरण में 51 स्टेशनों पर वाई-फाई लगाया जाएगा। यात्रियों व ग्रामीणों के मोबाइल चार्ज करने के लिए छोटे-छोटे स्टेशनों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। यहां यात्री व ग्रामीण मोबाइल व लैपटाप चार्ज कर सकेंगे।
यहां नहीं मिलेगा
यहां बता दें कि अभी फ़िलहाल ये सुविधा हाल्ट पर नहीं मिलेगी, क्यूंकि वहां यात्रियों की संख्या बेहद कम है। इस प्रोजेक्ट में छोटे और मझोले स्टेशन शामिल हैं।
Published on:
10 Oct 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
