24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railways News: यूपी में 1 अप्रैल से बदलेंगे 25 से ज्यादा ट्रेनों के रूट, 1 गाड़ी कैंसिल

Railways News: रेल पटरियों पर चल रहे काम की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Railways News

मुरादाबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले हैं

उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट 1 अप्रैल से बदले जा रहे हैं। 25 से ज्यादा ट्रेनों के रूट कुछ दिन चेंज रहेंगे। इसकी वजह लखनऊ रेल मंडल में चल रहा प्री और नॉन इंटरलाकिंग का काम है।

मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 11 रेलगाड़ियां रूट बदलकर चलेंगी। 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक इन ट्रेनों को प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और बाराबंकी होकर चलाया जाएगा। योगनगरी-हावड़ा (13009-10), किसान एक्सप्रेस (13307-08) और जलियावाला बाग (18103-04) प्रतापगढ़ से होकर जाएंगी।

मुराबाद से गुजरने वाली भगत की कोठी-कामाख्या (15623), अमृतसर-न्यू तिनसुकिया (15934), गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715-16), अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस (14650) भी रूट बदलकर चलेंगी।


लखनऊ-अयोध्या कैंट इंटरसिटी कैंसिल
उत्तर रेलवे के बाराबंकी-जफराबाद रूट पर दूसरा ट्रैक बिछाने का काम हो रहा है। इस वदजह से 04203/04204 लखनऊ-अयोध्या कैंट इंटरसिटी 2 से 10 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी।

यह भी पढ़ें: सारस के लिए CM योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान

2 से 10 अप्रैल तक इस रूट 25 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। 7 अप्रैल को 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र को अयोध्या कैंट से चलाया जाएगा। 1 से 9 अप्रैल तक फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस (13307/13308) और हावड़ा जंक्शन-योग नगरी ऋषिकेश (13009/13010) वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ रूट से चलेंगी। कोटा-पटना एक्सप्रेस और दिल्ली-मालदा टाउन 2, 6, 7 और 9 अप्रैल को लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी रूट से जाएंगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग