25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड से कांपे लोग, अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत

UP Rain: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक ओर कड़ाके की ठंड तो दूसरी ओर घने कोहरे की वजह से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rain-alert-in-many-districts-of-up.jpg

UP Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को राजधानी समेत 26 जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान घना कोहरा के साथ कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं यूपी के कई जिलों में बारिश की भी संभावना है।

बर्फीली हवा का अलर्ट जारी
लखनऊ के अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अमरोहा, मुरादाबाद समेत आसपास के और जिलों में अगले दो दिनों तक अत्यधिक घना कोहरा के साथ बर्फीली हवा का अलर्ट जारी किया गया है।

ठंड से कांपे लोग
ज्यादा सर्दी पड़ने की वजह से लोगों के हाथ और पैर सुन्न हो रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। शहर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा।

अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार अभी यूपी के कई शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री सेल्सियस कम रहेगा। कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। दिन के समय में थोड़ी देर के लिए हल्के बादल छा सकते हैं। हालांकि कुछ देर के लिए धूप खिलने की भी संभावना है। सर्दी काफी ज्यादा रहेगी और शाम के समय सर्द हवाएं चल सकती हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग