
UP Weather Today News: उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द होने लगा है। लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं। वहीं आज हवा के प्रदूषण में मामूली कमी दर्ज की गई है। हालांकि हवा की गुणवत्ता अब भी बेहद खराब स्थिति में है। इस बीच मौसम विभाग से अच्छी खबर आई है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बारिश के साथ जहां प्रदूषण से राहत मिलेगी तो वहीं अब सर्दी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी।
बारिश-गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि कोई खास चेतावनी नहीं जारी की गई है। इसके बाद मौसम एक बार फिर शुष्क ही रहेगा। मगंलवार 28 नवंबर को सुबह के समय एक या दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 2 दिसंबर तक मौसम शुष्क ही रहने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी में आज बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, मुरादाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद में गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. बारिश से हवा में प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी।
प्रदूषण में गिरावट
मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट के बीच आज एक्यूआई में भी मामूली कमी दर्ज की गई है। नोएडा सेक्टर 62 में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 343 रहा, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई 364, गाजियाबाद लोनी में 376 एक्यूआई दर्ज किया गया। जो शनिवार के मुकाबले कम तो है। लेकिन हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है।
Published on:
27 Nov 2023 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
