
UP Weather Alert: आने वाले 16-17 अक्तूबर की सुबह तक बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही इन जगहों पर बारिश भी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों बारिश नहीं होने से तापमान बढ़ता जा रहा है। दोपहर में लोगों को गर्मी और उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि पिछले कई दिन से रात और सुबह के समय मौसम में बदलाव आने से हल्की-हल्की ठंड महसूस होना शुरू हुआ है। मौसम विभाग ने 16 से 17 अक्टूबर के बीच प्रदेश में ठीक ठाक बारिश होने की संभावना जताई। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बारिश के बाद उमस जैसी स्थिति से लोगों को राहत मिल सकती है। गोरखपुर से नोएडा तक आसमान में बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।
इन जिलों में चेतावनी जारी
मौसम विभाग की ओर से 16 अक्टूबर को बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और 17 अक्टूबर तक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ मैनपुरी मथुरा पीलीभीत संभल शाहजहांपुर और सीतापुर के आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Published on:
16 Oct 2023 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
