8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains Alert: यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, ठंड और कोहरे से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

UP Rains Alert: यूपी के मुरादाबाद और आस-पास के जिलों में कल सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 8 जनवरी को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rain alert with thunder and lightning in UP

UP Rains Alert: यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट..

UP Rains Alert: मौसम विभाग ने 8 जनवरी को यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इसके कारण जीरो विजिबिलिटी होने की संभावना है।

गरज-चमक के साथ बारिश

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जो कि उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

बर्फीली हवाओं से परेशान लोग

मुरादाबाद में मंगलवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। इससे मुरादाबाद में दृश्यता शून्य हो गई। इसी के साथ ही सड़कों पर वाहन रेंग-रेग कर चलते रहे। बर्फीली हवाओं के चलने से मुरादाबाद वासी काफी परेशान रहे।

यह भी पढ़ें:एसटी हसन ने रानी पद्मावती पर दिए बयान पर मांगी माफी, जानें क्या था पूरा मामला

घना कोहरा छाने की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक 8 जनवरी को प्रदेश में कुछ जगहों पर अति शीत दिवस के साथ घने से अति घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है, ऐसे में 10 जनवरी को मौसम शुष्क रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। 10 जनवरी के बाद प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार