
UP Rains Alert: यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट..
UP Rains Alert: मौसम विभाग ने 8 जनवरी को यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इसके कारण जीरो विजिबिलिटी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जो कि उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मुरादाबाद में मंगलवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। इससे मुरादाबाद में दृश्यता शून्य हो गई। इसी के साथ ही सड़कों पर वाहन रेंग-रेग कर चलते रहे। बर्फीली हवाओं के चलने से मुरादाबाद वासी काफी परेशान रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक 8 जनवरी को प्रदेश में कुछ जगहों पर अति शीत दिवस के साथ घने से अति घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है, ऐसे में 10 जनवरी को मौसम शुष्क रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। 10 जनवरी के बाद प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।
संबंधित विषय:
Updated on:
07 Jan 2025 08:16 pm
Published on:
07 Jan 2025 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
