28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: यूपी के 35 जिलों में 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई को बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Rains: उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में 11 से 15 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

3 min read
Google source verification
Rains warning in 35 districts of UP on 11, 12, 13, 14 and 15 July

UP Rains: यूपी के 35 जिलों में 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई को बारिश की चेतावनी - Image Source - Social Media

UP Rains News In Hindi: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अपना मिजाज बदल लिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 जुलाई से राज्य के 35 जिलों के लिए बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग ने साफ किया है कि 11 से 15 जुलाई तक यूपी के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी। इस चेतावनी के दायरे में मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, बांदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर और आसपास के जिले शामिल हैं।

वज्रपात और गरज-चमक का खतरा बढ़ा

मौसम विभाग के मुताबिक, बिजली गिरने (वज्रपात) और तेज गरज-चमक की घटनाएं अगले पांच दिनों तक जारी रह सकती हैं। खासतौर पर बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर नगर व देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर और इनसे लगे इलाकों में वज्रपात का खतरा ज्यादा है। विभाग ने इन जिलों में रहने वाले नागरिकों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।

मॉनसून ट्रफ लाइन बनी भारी बारिश की वजह

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय मॉनसून द्रोणी रेखा (ट्रफ लाइन) का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी की ओर खिसक गया है, जबकि पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर झुककर नजीबाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर होते हुए गुजर रहा है। इसके चलते दक्षिण और पश्चिम यूपी में मानसून सक्रिय हो गया है। इसका असर यह हो रहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात देखने को मिल रहा है, जबकि बाकी क्षेत्रों में छिटपुट या हल्की बारिश हो रही है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और जालौन को 11 और 12 जुलाई के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखा है। इन जिलों में पहले भी भारी बारिश हो चुकी है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। एक और दौर की तेज बारिश स्थानीय जनजीवन को बाधित कर सकता है।

लखनऊ सहित कई जिलों में हल्की बारिश और उमस

राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने 10 और 11 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना जताई है। सुबह हल्की धूप निकल सकती है, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छा जाएंगे। हालांकि, बारिश की तीव्रता कम होने के कारण तापमान में गिरावट तो होगी लेकिन उमस भरी गर्मी का असर बना रहेगा। विभाग ने यह भी बताया कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

अगले पांच दिन का विस्तृत पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि 11 से 15 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

  • 11 और 12 जुलाई: दक्षिण और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश
  • 13 जुलाई: अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
  • 14 और 15 जुलाई: बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी, लेकिन गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना बरकरार

इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट और मौसम में नमी बनी रहेगी।

कहां-कहां है अलर्ट?

अधिकारिक तौर पर मौसम विभाग ने जिन 35 जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है, उनमें शामिल हैं - सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गोंडा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर।

इन सभी जिलों में 11 से 15 जुलाई के बीच मध्यम से भारी बारिश के साथ वज्रपात का खतरा बना रहेगा।

बारिश से तापमान में गिरावट, लेकिन राहत नहीं

बारिश से तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन लोगों को उमस भरी गर्मी और भारी नमी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को कानपुर का अधिकतम तापमान 38.4°C दर्ज किया गया था, जबकि मुरादाबाद और आगरा में सामान्य से 4 डिग्री तक कम तापमान दर्ज हुआ। विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी, लेकिन उसके बाद तापमान में फिर से मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार