28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad Flood News : मुरादाबाद में रामगंगा नदी का कहर, कई गांवों में घुसा पानी, बाढ़ जैसे हालात…

मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का पानी गांवों में घुस गया है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में हो रहे बारिश का असर। खो बैराज से छोड़ा जा रहा है पानी।

less than 1 minute read
Google source verification
ramganga river water entered moradabad village flood like situation

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन त्रस्त हो गया है। इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। जिसके चलते उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण मुरादाबाद में बाढ़ के हालात बन गए हैं।


रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बाढ़ की स्थिति बन गई है। जिसने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता काफी बढ़ा दी है। लगातार हो रही बारिश के साथ ही खो बैराज से छोड़ा जा रहा पानी मुरादाबाद में रहने वालों के लिए मुसीबत बन गया है। जिसके कारण लगातार रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रह रहे लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है।


रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मुरादाबाद के कई गांवों के किनारों तक पानी पहुंच गया है। वहीं कुछ जगहों पर गांवों की सड़कें तक पानी में डूब गई हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी गांव हैं जो पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं। फिलहाल पहाड़ों में हो रही आफत की बारिश अब मैदानी इलाकों के लिए भी आफत बन कर बरस रही है। मैदानी इलाकों में भी उफान पर बह रही नदियों ने सभी की परेशानी बढ़ा दी है।