
इस युवा आईपीएस के मुरीद हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रामपुर। कई आईपीएस अधिकारी अपनी बहादुरी और अलग कार्यशैली को लेकर जाने जाते हैं। इनके काम की जनता ही नहीं बल्कि ऊंचे ओहदे पर बैठै नेता व अधिकारी भी तारीफ करते हैं। अगर किसी अधिकारी की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हो तो आप खुद समझ जाइए किए उन अधिकारियों कर क्या खासित होगी। हम बात कर रहे हैं रामपुर के एसपी विपिन तांडा की, जो कभी साकिल पर तो कभी बाइक पर चेकिंग करते देखे जा सकते हैं।
बाइक पर निकले सुरक्षा व्यवस्था जांचने
रविवार को बाइक लेकर एसपी विपिन तांडा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कावड़ियों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे। डायल 100 की बाइक लेकर वह करीब 10 किलोमीटर तक दौड़े। उन्होंने जगह-जगह रुककर कांवड़ियों से पूछा कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है। इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्होंने खाना खा लिया है या नहीं। साथ ही बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले कांस्टेबल को हिदायत भी दी।
मोदी को भाया साइकिल पर गश्त करना
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एसपी शहर के दौरे पर ऐसे निकले हों। इससे पहले भी कप्तान साइकिल या बाइक पर जिले के भ्रमण पर निकल चुके हैं। उनके काम को लेकर दो माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट करके उनकी तारीफ कर चुके हैं। उप्र के रामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन तांडा का शहर की गलियों में साइकिल से गश्त करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भा गया। इसके लिए उन्होंने एसपी को शाबाशी दी है। दरअसल, जून में रामपुर के एसपी साइकिल पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था जांचने निकले थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर अपनी और रामपुर पुलिस की फिटनेस के बारे में अवगत कराया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उनकी तारीफ की थी।
उत्कृष्ट कार्य के लिए हो चुके हैं सम्मानित
इसी साल अप्रैल में डीजीपी ओपी सिंह ने एसपी विपिन तांडा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया था। उनको रामपुर में एसपी रहते हुए बेहतर कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया था। उनके रामपुर में एसपी रहते तमाम इनामी बदमाश जेल भेजे गए हैं। आपको बता दें कि एसपी विपिन तांडा ने 15 मई 2017 को उन्होंने रामपुर का चार्ज संभाला था। इससे पहले वह एसपी इलाहाबाद थे।
Published on:
20 Aug 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
