
यूपी: तमंचे के बल पर युवती से रेप,कार्यवाही के बजाय पुलिस बोली मामला झूठा
मुरादाबाद: जनपद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में युवती के साथ तमंचे के बल पर रेप करने का मामला सामने आया है। जिसमें दस दिन से ऊपर बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस ने पीड़ित की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं किया है। जिससे पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है। जबकि आरोपी लगातार पीड़िता और उसके परिवार को धमका रहा है। वहीँ अब उच्च अधिकारीयों ने युवती का मेडिकल करा जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
इस दिन हुई घटना
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती बीती 6 दिसम्बर को अपने खेत पर उपले थापने गयी थी। तभी गांव का ही दबंग युवक उवैस आ गया और तमंचे के बल पर उसे पास के खेतों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और धमकी दी तो जान से मार देगा। पीड़िता ने किसी तरह घर पहुंचकर जानकारी अपने परिजनों को दी।
पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
परिजनों के मुताबिक उन्होंने यूपी 100 के साथ ही थाने में भी शिकायत की,लेकिन थाना पुलिस ने कोई मदद नहीं की। बल्कि भगा दिया कि मामला झूठा है। अब पीड़ित और परिवार ने उच्च अधिकारीयों से कार्यवाही के लिए दुहाई की है।
पीड़ित को मिल रही धमकी
परिजनों के मुताबिक आरोपी दबंग हैं और लगातार परिवार को धमकी दे रहे हैं। खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही पुलिस नहीं कर रही। पीड़ित की मां की माने तो हल्का इंचार्ज ने उन्हें उलटा धमका कर भगा दिया।
Published on:
19 Dec 2018 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
