
Weather Update Moradabad: मुरादाबाद में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Monsoon Rain Weather Update Moradabad News In Hindi: बता दें कि शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक रुक-रुककर हो रही है। इस पिछले लगभग 36 घंटों में 105 मिमी बारिश हो चुकी है। इस साल मानसून की बारिश 901 मिमी हो चुकी है। जबकि पिछले साल पूरे मानसून में कुल लगभग 400 मिमी बारिश हुई थी। पिछले पांच सालों में इस साल सबसे ज्यादा बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश
शुक्रवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान डिग्री था, रविवार को 11 बजे तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं उत्तराखंड में लगातार हो रही वर्षा के कारण रामगंगा का जलस्तर चढ़ाव पर है। शनिवार की तुलना में नदी का जलस्तर 189 मीटर पर पहुंच गया। दो दिन में जलस्तर 100 सेमी से अधिक बढ़ा है। कालागढ़ डैम से कल पानी छोड़े जाने की संभावना है। इससे नदी का जलस्तर 12 सितंबर तक तेजी से बढ़ेगा।
अभी दो दिनों तक और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दो दिन और बारिश की संभावना है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण गावों में होने वाले नुकसान को पता लगाने के लिए लेखापालों को सतर्क किया गया है। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों से भी संपर्क किया जा रहा है।
Published on:
10 Sept 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
