
अपने ही रिश्तेदार ने बालक की उधेड़ दी खाल, हालत देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े
मुरादनगर. एक रिश्तेदार ने अपनी सारी हदें पार करते हुए रिश्तेदारी में आए मासूम की इस कदर बर्बरतापूर्ण तरीके से बेल्ट से पिटाई की कि मासूम बालक का शरीर नीला पड़ गया। जिसे देख मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना से आहत होकर किशोर के परिजनों ने रिश्तेदारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बता दें कि नोएड़ा के सोरखा निवासी यामीन का दस वर्षीय पुत्र हारुन छुट्टियों में मुरादनगर बस स्टैंड स्थित आजाद मोटर्स के यहां अपनी रिश्तेदारी में आया था। मासूम को उसके रिश्तेदार अपने साथ दुकान पर ले गए थे। फिर वहां पड़ोस की दुकान से सामान लाने को कहा। बच्चा रास्ता भटकते हुए रेलवे रोड पर पहुंच गया।
वहां उसे रोता देख राहगीरों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लापता किशोर से मिली सूचना के आधार पर उसे उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों का आरोप है कि हारुन के लापता होने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मुरादनगर आ गए।
वहां, मासूम उन्हें देखते ही लिपट कर रोने लगा। यह देख उन्होंनेजब उसकी कमीज उतार कर देखी, तो उसकी कमर पर बेल्ट की पिटाई से पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। यह देख उनके होश उड़ गये। परिजनों ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ मासूम के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट और काम कराने के मामले में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
04 Jul 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
