9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूट की फिराक में मुरादाबाद से किया पीछा, सुल्तानपुर में हुए कामयाब, एक गिरफ्तार

मुरादाबाद स्टेशन से यात्री का पीछा कर रहे लुटेरों को जब सफलता नहीं मिली तो वे सब भी सुल्तानपुर स्टेशन उतर गए...

2 min read
Google source verification
Man looted in Sultanpur UP crime news

लूट की फिराक में मुरादाबाद से किया पीछा, सुल्तानपुर में हुए कामयाब, एक गिरफ्तार

सुल्तानपुर. दिल्ली से सुल्तानपुर अपने घर आ रहे व्यक्ति का मुरादाबाद स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए तीन बदमाशों ने उसके घर तक पीछा किया और उसके घर पहुंचते-पहुंचते उसके शूटकेस से नकदी और जेवर उड़ाने में कामयाब हो गए।लेकिन तीनों बदमाशों में से दो फरार हो गए, जबकि तीसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को दे दिया गया।

अटैची ने निकाला सारा सामान

मुरादाबाद स्टेशन से यात्री का पीछा कर रहे लुटेरों को जब सफलता नहीं मिली तो वे सब भी सुल्तानपुर स्टेशन उतर गए। जिस टैम्पो पर यात्री सपरिवार बैठा, उसी पर वे तीनों भी लटक लिए, लेकिन उन तीनों की निगाह अटैची से नहीं हटी। मौका देखकर टैम्पो पर पीछे लटके लुटेरों ने अटैची का ताला तोड़कर सारा सामान निकाल लिया। हनुमानगंज कस्बे में वाहन जब रुका तो परिवार ने अपनी अटैची उतारी तो देखा कि उसका ताला टूटा हुआ है। उसने तीनों लुटेरों को पहचानते हुए गुहार लगा दी। मौका देखकर दो लुटेरे फरार हो गए ,जबकि तीसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के हवाले किया एक आरोपी

मामले के अनुसार लम्भुआ थाना क्षेत्र के भदैया गांव निवासी प्रमोद कुमार नई दिल्ली में रहते हैं वे आज सपरिवार महामना एक्सप्रेस ट्रेन से घर आ रहे थे। सुबह करीब 9 बजे ट्रेन से सुल्तानपुर स्टेशन उतरे। मुरादाबाद से ही उनके पीछे लगे तीनों लुटेरे भी उतर लिए और उसी टैम्पो पर पीछे लटक लिए, जिस पर प्रमोद कुमार सपरिवार बैठे थे। अटैची टैम्पो के ऊपर बंधी हुई थी। हनुमानगंज कस्बे में उतरने पर जब देखा तो उसका ताला खुला हुआ था। तीनों लोगों में से मौका पाकर दो लोग भाग निकले, जबकि तीसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया और उसकी मरम्मत कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस की पूंछताछ में उसने नाम मोहम्मद नस्ले पुत्र तस्लीम अहमद निवासी शाहपुरा थाना भोजपुर मुरादाबाद बताया। भागने वाले दोनों साथियों का नाम इरसाद अहमद हलियाबाद ,मुरादाबाद तथा गब्बर निवासी भोजपुर मुरादाबाद बताया है।इनके पास से कांच के कुछ सामान मील हैं। कोतवाली देहात पुलिस पकड़े गए लुटेरे से पूंछताछ कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग