
Republic day 2019: देखिये इस शहर में मदरसों में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
मुरादाबाद: गणतंत्र दिवस के मौके पर महानगर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। परेड की सलामी राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने ली। यही नहीं उन्होंने 1 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस की धूम महानगर के स्कूलों और मदरसों में भी देखने को मिली । मदरसा जामिया नाइमिया और भोजपुर के मदरसे में भी ध्वजारोहण किया गया ।राष्ट्रगान के साथ सभी ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली । इस दौरान सभी ने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र की विविधता है सबको साथ लेकर चलने की और हमें इस पर फक्र होना चाहिए।
हर जगह दिखी धूम
गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ स्कूल कॉलेज में भी पूरी धूमधाम से जश्न मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। मदरसों में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली। यहां देशभक्ति के गीतों के साथ तिरंगा शान से फहराया गया।
Published on:
26 Jan 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
