
मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब रिटायर्ड दरोगा ने गोली मार पत्नी की हत्या कर दी। बाद में खुद भी फांसी पर झूल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
ये है मामला
मूल रूप से बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव रहटौली निवासी करनवीर सिंह यूपी पुलिस के दरोगा पद से रिटायर्ड थे। करनवीर अपनी पत्नी जोगेश्वरी देवी और बेटा बहू के साथ मझोला के अलखनंदा कालोनी के रहते थे। बताया गया कि शुक्रवार को पूरा परिवार साथ के खाना खाया। उसके बाद बेटा नीरज और बहू रूबी अंदर के कमरे में सो गए। करनवीर और जोगेश्वरी देवी आगे वाले कमरे में सो रहे थे। देर रात करीब पौने दो बजे करनवीर ने बेटे और बहू को अंदर ही बंद कर दिया। बाद में बिस्तर पर सो रही पत्नी के सीने पर अपनी लाइसेंसी एकनाली बंदूक से गोली मार दी। इसके बाद कमरे के बगल स्थित जीने की रेलिंग के सहारे फंदा लेकर खुद भी फांसी पर झूल गए। गोली की आवाज सुनकर बेटा बहू ने बाहर आने का प्रयास किया तो दरवाजा बंद मिला। बाद में पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाकर पुलिस को सूचना दी।
जांच जारी
रात में ही एसपी सिटी अंकित मित्तल, एएसपी आदित्य लांगहे समेत मझोला पुलिस मौके पर पहुंच गई। फारेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमे किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया है। रिटायर्ड दरोगा ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। दंपति की मौत के बाद से बेटा बहू का रो रोकर बुरा हाल है। मौत की खबर सुनकर करनवीर के गांव के तमाम ग्रामीण और रिस्तेदार भी अलखनंदा कालोनी पहुंच गए। घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा छाया हुआ है। वहीँ एएसपी आदित्य के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Oct 2019 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
