
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद). मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एक रिवर्स लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां अब से लगभग 35 दिन पहले अगवा की गई युवती अपने पति के साथ सामने आई है। जब यह युवती अगवा होने के 35 दिन बाद सामने आई तो उसका नाम और धर्म दोनों ही बदल चुका था। वह नाजिया खातून से निहारिका यादव बन चुकी थी। बताया जाता है कि गायब रहने के दौरान इस युवती ने अपना धर्म बदलकर अपने प्रेमी गांव ख्वाजपुर धनतला निवासी रोहिताश यादव के साथ सात फेरे ले लिए। इस बात की जानकारी जब लड़की पक्ष को लगी तो उसने इस रिश्ते को मानने से इनकार करते हुए लड़का पक्षा पर दबाव बनाया। इस दौरान मामला अदालत तक पहुंच गया। अदालत ने सुनवाई के बाद प्रेमी युगल को साथ रहने की इजाजत दे दी है।
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के गांव ख्वाजपुर धनतला निवासी रोहिताश यादव का नाजिया खातून से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवक ने माता-पिता की ओर से शादी की पूरी तैयारी कर लिए जाने के बाद भी लगन से पहले रिश्ता तोड़ दिया था। दूसरी तरफ युवती के परिजन ने उसपर पाबंदी लगानी शुरू कर दी। इसके 20 दिसंबर 2017 को युवती अचानक गायब हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर करीब छह लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बीच नाजिया खातून ने रोहिताश यादव से शादी कर नाम बदल कर निहारिका यादव रख लिया। जब मामला न्यायालय पहुंचा तो युवती ने प्रेमी के पक्ष में मुरादाबाद न्यायालय में बयान दिया। इसके बाद अंतिम सुनवाई के बाद न्यायालय ने युवती को उसके प्रेमी के सुपुर्द कर दिया।
हिंदू जागरण मंच चला रहा है रिवर्स लव जिहाद की मुहिम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक संगठन ने कथित ‘लव जिहाद’ के जवाब में मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी कराने की घोषणा कर रखी है। हिंदू जागरण मंच ने ‘बेटी बचाओ, बहू लाओ’ अभियान के तहत छह महीने के भीतर 2100 मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी करने में मदद करने की घोषणा की थी। संगठन ने ऐसे युवकों को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही सामाजिक और आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान कर रखा है।
हिंदू जागरण मंच ने रीति-रिवाज से शादी कराने की कही थी बात
रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू जागरण मंच ने ऐलान किया था कि मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी हिंदू रीति-रिवाज से कराई जाएगी। हालांकि, इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि लड़कियों को अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं होगी। उत्तर प्रदेश में हिंदू जागरण मंच के प्रमुख अज्जू चौहान ने माना था कि ‘बेटी बचाओ, बहू लाओ’ अभियान ‘लव जिहाद’ की प्रतिक्रिया (रिवर्स लव जिहाद ) है। उन्होंने कहा था कि लव जिहाद में मुस्लिम युवक केवल हिंदू लड़कियों को निशाना बनाते हैं। वे अपनी मुस्लिम पहचान छिपा लेते हैं। हाथ में कलावा बांधकर माथे पर तिलक लगा लेते हैं। यहां तक कि हनुमान चालीसा का भी पाठ करते हैं, जो जिस भाषा में समझेगा, उसको वैसे समझाएंगे।
Published on:
21 Jan 2018 03:24 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
