15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News : देर रात तमंचे के बल पर कार सवार बदमाशों ने डॉक्टर को लुटा, आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं पुलिस

Moradabad News : आई फोन समेत नगदी लूट फरार हुए बदमाश विरोध करने पर डॉक्टर को पीटा

2 min read
Google source verification
Moradabad News : देर रात तमंचे के बल पर कार सवार बदमाशों ने डॉक्टर को लुटा, आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं पुलिस

Moradabad News : देर रात तमंचे के बल पर कार सवार बदमाशों ने डॉक्टर को लुटा, आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं पुलिस

दिल्ली लखनऊ हाईवे पर देर रात तमंचे के बल पर बदमाशों ने डॉक्टर से नगदी और मोबाइल लूट लिया जानकारी के मुताबिक पाकबड़ा इलाके में डॉक्टर लक्ष्मण आयुष्मान नाम से अस्पताल चलाता हैं। वह देर रात अस्पताल बंद कर घर लौट रहा था। तभी हाईवे पर बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।

कटघर थाना क्षेत्र गोविंद नगर निवासी डॉ. लक्ष्मण पाकबड़ा थाना क्षेत्र में आयुष्मान नाम से अपना अस्पताल चलाते हैं। वह रविवार की देर रात अस्पताल बंद कर गोविंद नगर अपने घर लौट रहे थें। जब वह मैनाठेर थाना क्षेत्र दिल्ली-लखनऊ हाईवे बाईपास पर पुराने टोल के आगे संभल कट के पास पहुंचे तभी पीछे से इनोवा कार आ गईं। इनोवा के चालक ने आवेरटेक करके डॉ की कार के सामने अपनी गाड़ी लगा दी।

आरोप हैं कि इनोवा कार में सावार होकर आए पांच लोग गाडी से नीचे उतरे और उन्होंने डॉक्टर को घेर लिया। इसके बाद दो बदमाशों ने डॉक्टर की कनपटी पर तमंचा तान दिया जबकि तीन बदमाश हॉकी लिए हुएं थें। बदमाशों ने डॉक्टर से 80 हजार रुपये और आईफोन लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने डॉक्टर को हॉकी से पीट भी दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश डॉक्टर की कार की चाभी लेकर मूंढापांडे की ओर भाग निकले। जिसके बाद डॉक्टर ने किसी तरह अपने परिवार वालों के पास और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी लगते ही मैनाठेर थाना पुलिस देर रात घटना स्थल पर पहुंच गईं। पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। डॉक्टर के बताए मुताबिक़ पुलिस ने इनोवा गाड़ी काफ़ी खोज की लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका। इस मामले में पुलिस द्वारा आस पास की जगहों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहें हैं, पुलिस के मुताबिक़ पुरे मामले की जांच पड़ताल की जा रहीं हैं। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।