26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका गांधी के बाद अब राजनीति में आ सकते हैं रॉबर्ड वाड्रा, पोस्ट लिख दिए संकेत

लोकसभा चुनाव के चलते पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी पार्टी नेता व कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार के काम में जुट गए हैं।

2 min read
Google source verification
vadra priyanka

प्रियंका गांधी के बाद अब राजनीति में आ सकते हैं रॉबर्ड वाड्रा, पोस्ट लिख दिए संकेत

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के चलते पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी पार्टी नेता व कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार के काम में जुट गए हैं। वहीं इस बार सबकी नजर कांग्रेस पर भी टिकी हुई हैं। कारण, प्रियंका गांधी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद च्रचाओं का बाजार गर्म है और सबका ध्यान इसी पर है कि इसका कितना लाभ पार्टी को मिलता है।

यह भी पढ़ें : गठबंधन के बावजूद इस चुनाव में सपा ने नहीं दिया बसपा का साथ, बुरी तरह हारी BSP

इस सबके बीच प्रियंका गांधी के पति और सुर्खियों में रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। दरअसल, मुरादाबाद के डिप्टी गंज के मूल निवासी रॉबर्ड ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। जिसके बाद इसकी चर्चा भी लोगों के बीच जोर शोर से की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हज यात्रा के लिए वैरिफिकेशन कराने एसपी ऑफिस जा रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम, देखें वीडियो

ये लिखा फेसबुक पर

रॉबर्ट ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि पिछले कई वर्षों में मैंने जो भी अनुभव किया है, जो कुछ सीखा है उसे बेकार नहीं जाने देना चाहिए। मुझ पर लगे सभी आरोप एक बार जब खत्म हो जाएंगे तो उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए। मुझे लगता है कि लोगों की सेवा में मुझे और भी बड़ा योगदान देना चाहिए।

मैंने कई वर्ष और महीनों तक चुनाव प्रचार में अपना समय व्यतीत किया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मैंने काम किया है, लेकिन इसमें मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए और अधिक करने की प्रेरणा मिलती है, ताकि मैं लोगों के जीवन में कुछ बदलाव ला सकूं। जहां भी लोगों ने मुझे जाना, वहां पर उन्होंने अपना असीम प्रेम, स्नेह और सम्मान मुझे दिया।

यह भी पढ़ें : युवती ने घर से भागकर की शादी, जब पति के साथ मायके वापस लौटी तो उसके साथ हुआ ये, देखें वीडियो

गौरतलब है कि 49 वर्षीय रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी द्वारा मनी लॉड्रिंग का केस चलाया हुआ है। उनसे कई बार इस मामले में पूछताछ भी की गई है। वहीं इस पर वाड्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि ये सब कुछ चुनाव के लिए किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग