
प्रियंका गांधी के बाद अब राजनीति में आ सकते हैं रॉबर्ड वाड्रा, पोस्ट लिख दिए संकेत
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के चलते पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी पार्टी नेता व कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार के काम में जुट गए हैं। वहीं इस बार सबकी नजर कांग्रेस पर भी टिकी हुई हैं। कारण, प्रियंका गांधी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद च्रचाओं का बाजार गर्म है और सबका ध्यान इसी पर है कि इसका कितना लाभ पार्टी को मिलता है।
इस सबके बीच प्रियंका गांधी के पति और सुर्खियों में रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। दरअसल, मुरादाबाद के डिप्टी गंज के मूल निवासी रॉबर्ड ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। जिसके बाद इसकी चर्चा भी लोगों के बीच जोर शोर से की जा रही है।
ये लिखा फेसबुक पर
रॉबर्ट ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि पिछले कई वर्षों में मैंने जो भी अनुभव किया है, जो कुछ सीखा है उसे बेकार नहीं जाने देना चाहिए। मुझ पर लगे सभी आरोप एक बार जब खत्म हो जाएंगे तो उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए। मुझे लगता है कि लोगों की सेवा में मुझे और भी बड़ा योगदान देना चाहिए।
मैंने कई वर्ष और महीनों तक चुनाव प्रचार में अपना समय व्यतीत किया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मैंने काम किया है, लेकिन इसमें मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए और अधिक करने की प्रेरणा मिलती है, ताकि मैं लोगों के जीवन में कुछ बदलाव ला सकूं। जहां भी लोगों ने मुझे जाना, वहां पर उन्होंने अपना असीम प्रेम, स्नेह और सम्मान मुझे दिया।
गौरतलब है कि 49 वर्षीय रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी द्वारा मनी लॉड्रिंग का केस चलाया हुआ है। उनसे कई बार इस मामले में पूछताछ भी की गई है। वहीं इस पर वाड्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि ये सब कुछ चुनाव के लिए किया जा रहा है।
Published on:
24 Feb 2019 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
