29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में बकरीद पर रूट डायवर्जन, शहर में यातायात पूरी तरह से रहेगा नियंत्रित, बसों के संचालन में बदलाव

Bakrid in Moradabad: बकरीद के अवसर पर 7 जून को मुरादाबाद शहर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। यातायात पुलिस ने ईदगाह और अन्य मस्जिदों में नमाज के समय को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन लागू किया है।

2 min read
Google source verification
Route diversion on Bakrid in Moradabad

मुरादाबाद में बकरीद पर रूट डायवर्जन..

Bakrid in Moradabad: बकरीद के अवसर पर 7 जून को मुरादाबाद शहर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी। यातायात पुलिस ने ईदगाह और अन्य मस्जिदों में नमाज के समय को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन लागू किया है।

Route diversion on Bakrid in Moradabad: 7 जून को बकरीद के मौके पर मुरादाबाद शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। शनिवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कई इलाकों में वाहनों की नो एंट्री रहेगी। पुलिस प्रशासन ने बकरीद की नमाज को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। ईदगाह में सुबह 7:30 बजे और अन्य मस्जिदों में सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक बकरीद की नमाज अदा की जाएगी।

हनुमान मूर्ति तिराहा रहेगा पूर्ण बंद

शनिवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक हनुमान मूर्ति तिराहा से शहर की ओर सभी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान केवल पैदल व्यक्तियों को ही आने-जाने की अनुमति होगी।

मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक बंद, पुलिस रहेगी तैनात

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ट्रैफिक प्लान का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। यातायात पुलिस ने इन रूट्स पर डायवर्जन लागू किया है:

इंपीरियल तिराहा से संभल चौराहा तक सभी वाहनों का संचालन बंद। केवल पैदल आवाजाही होगी।

कोहिनूर तिराहा से दस सराय चौकी, डबल फाटक तक वाहन प्रतिबंधित। पैदल आवाजाही की अनुमति।

इंदिरा चौक से गलशहीद चौराहा तक सभी वाहनों का संचालन बंद।

मंडी चौक, संभली गेट से गलशहीद थाने की ओर वाहन प्रवेश वर्जित।

मुख्य सड़कों पर भी रहेगी विशेष व्यवस्था

कांठ और दिल्ली रोड से आने वाले चार पहिया, तीन पहिया व भारी वाहन केवल फव्वारा तिराहा तक ही आ सकेंगे। फव्वारा तिराहा से रेलवे स्टेशन और इंपीरियल तिराहा तक केवल दो पहिया वाहन जा सकेंगे।

बसों के संचालन में बदलाव

बिजनौर, कांठ की ओर से आने वाली रोडवेज बसें सुबह 6 बजे तक शहर में प्रवेश कर सकेंगी। उसके बाद दोपहर 12 बजे तक केवल नई तहसील/किला तिराहा तक ही आएंगी और वहीं से लौटेंगी।

संभल, दिल्ली, बिलारी रोड से आने वाली बसें भी सुबह 6 बजे के बाद आजाद नगर मोड़ तक ही आएंगी।

रामपुर, बरेली की तरफ से आने वाली बसें काशीपुर तिराहा तक आ सकेंगी और वहीं से सवारियां लेकर वापस जाएंगी।

काशीपुर, टांडा, बाजपुर मार्ग से आने वाली बसें भी सुबह 6 बजे के बाद केवल काशीपुर तिराहा तक ही आ सकेंगी।

यह भी पढ़ें:मगरमच्छ के हमले से बाल-बाल बचा युवक, दोस्तों ने मगरमच्छ से बचाई युवक की जान, घूंसे मारकर भगाया मगरमच्छ

यात्रियों से अपील

पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों और बाहर से आने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में यातायात निर्देशों का पालन करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो और बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।