
Moradabad: दिल्ली हाईवे पर 24 अगस्त से लागू होगा रूट डायवर्जन
Moradabad: सावन के अंतिम सोमवार को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन में परिवर्तन किया है। गुरुवार की सुबह आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद हाईवे पर रोडवेज समेत भारी वाहन का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली साइड में दोपहिया और कारें चलेंगी जबकि दिल्ली से मुरादाबाद की ओर आने वाली साइड में केवल कांवड़िये और उनके वाहन चलेंगे। इसके अलावा 26 अगस्त शनिवार सुबह आठ बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली हाईवे पर रामपुर से लेकर गढ़मुक्तेश्वर तक नो ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी।
इस दौरान छोटे बड़े सभी तरह के वाहन बदले मार्ग से चलाए जाएंगे। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक हाईवे पर नो ट्रैफिक जोन घोषित किया गया है।
26 से 28 अगस्त के लिए यह रहेगा रूट डायवर्जन
टीआई पवन त्यागी ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह 8 बजे से 28 अगस्त की सुबह 8 बजे तक शहर के फव्वारा चौराहा से लेकर दिल्ली रोड मझोला होते हुए जीरो प्वाइंट तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा। इस दौरान छोटे वाहन सभी वाहन बंद रहेगी।
दिल्ली की ओर से मुरादाबाद शहर में आने वाले वाहन जीरो प्वाइंट पाकबड़ा से संभल कट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। महानगर से पाकबड़ा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक फव्वारा चौराहा से रामपुर रोड, हनुमान मूर्ति, कोहिनूर तिराहा, आरटीओ ऑफिस तिराहा से संभल कट की ओर भेजा जाएगा।
Published on:
23 Aug 2023 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
