
मुरादाबाद: देश में नए मोटर विहिकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद एकाएक ड्राइविंग लाइसेंस(DRIVING LICENCE) आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसको लेकर आरटीओ (RTO) कार्यालय में आवेदकों की भीड़ उमड़ रही है। वहीँ अब इस डिमांड को देखते हुए परिवाहन विभाग ने भी पहल की है। ताकि आवेदकों को दिक्कत न हो। आरटीओ (RTO) प्रवर्तन कमल गुप्ता ने बताया कि अब डीएल (DRIVING LICENCE) बनवाने में पूछे जाने वाले प्रश्नों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जायेगा।ताकि लोग यातायात के नियम (TRAFFIC RULES) सीख सकें। साथ ही उन्हें आवेदन के समय आसानी भी होगी।
किया जाएगा जागरूक
मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद आरटीओ कार्यालय(RTO OFFICE), सार्वजनिक स्थानों पर बाकायदा बोर्ड लगाकर सड़क सुरक्षा (Traffic Rule Violation) से जुड़े चिन्ह-प्रतीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ कानूनी बदलाव के बारे में भी जागरूक किया जायेगा। इससे ऐसे आवेदक जो डीएल (DRIVING LICENCE) परीक्षा में फेल हो रहे उन्हें आसानी होगी।
छात्राओं को सिखायेंगे नियम
वहीँ उधर एआरटीओ (ARTO) प्रशासन छवि सिंह चौहान ने बताया कि यातायत नियमों को लेकर छात्राओं पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्कूल के बाहर कैम्प कर उन्हें न नियमों की जानकारी बल्कि दंड की भी जानकारी दी जाएगी। ज्यादातर छात्राओं और महिलाओं को बिना हेलमेट और डीएल के चेकिंग में पाया गया है। इसलिए अब उन पर भी सख्ती होगी।
Published on:
20 Sept 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
