
मुरादाबाद में रहने वाला मोहम्मद यूसुफ खुद को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का फैन बताता है। वो अभिनेता सलमान खान के लिए रोज डायरी लिखता है। उसका कहना है कि उसने अभी तक शादी नहीं की है, क्योंकि उसे एक्टर सलमान खान से मिलना है।
हथेली पर सलमान खान के नाम का बनवाया टैटू
सलमान खान का ये फैन मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंगूपुरा गांव का रहने वाला है। यह फैन गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करता है। यूसुफ पर सलमान खान का ऐसा जुनून सवार है कि वह एक्टर की कई फिल्मों को 100 बार से भी ज्यादा देख चुका है। इसके लिए थिएटर से उसे कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। यही नहीं उसने अपनी हथेली पर ‘SALMAN KHAN I LOVE YOU’ का टैटू भी बनवा रखा है।
21 जनवरी को यूसुफ जाएगा मुंबई
युसूफ का कहना है, “परिवार की जिम्मेदारी इतनी है कि अब तक कई बार जाने की कोशिश की, लेकिन मुंबई नहीं जा पाया। बहुत लम्बे इंतजार के बाद मेरे इस सपने के पूरे होने की उम्मीद जगी है। मेरा मुंबई जाने का प्लान 21 जनवरी का बना है। इस बार मुझे उम्मीद है कि मेरी सलमान खान से मुलकात जरूर होगी।”
यूसुफ ने 1990 से सलमान खान की सारी फिल्में देखी हुई है। साल 2001 से यूसुफ सलमान खान के लिए एक डायरी लिख रहा है। इसमें उसने पन्नों के बीच में सलमान खान के फोटो भी लगा रखे हैं।
Published on:
09 Jan 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
