29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की वजह से रुकी है उनके फैन की शादी, ये है वजह

मुरादाबाद के रहने वाला एक लड़का सलमान खान का जबरा फैन है। उसने बताया कि सलमान खान की वजह से उसकी शादी रुकी है।

2 min read
Google source verification
salman_g.jpg

मुरादाबाद में रहने वाला मोहम्मद यूसुफ खुद को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का फैन बताता है। वो अभिनेता सलमान खान के लिए रोज डायरी लिखता है। उसका कहना है कि उसने अभी तक शादी नहीं की है, क्योंकि उसे एक्टर सलमान खान से मिलना है।

हथेली पर सलमान खान के नाम का बनवाया टैटू
सलमान खान का ये फैन मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंगूपुरा गांव का रहने वाला है। यह फैन गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करता है। यूसुफ पर सलमान खान का ऐसा जुनून सवार है कि वह एक्टर की कई फिल्मों को 100 बार से भी ज्यादा देख चुका है। इसके लिए थिएटर से उसे कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। यही नहीं उसने अपनी हथेली पर ‘SALMAN KHAN I LOVE YOU’ का टैटू भी बनवा रखा है।

21 जनवरी को यूसुफ जाएगा मुंबई
युसूफ का कहना है, “परिवार की जिम्मेदारी इतनी है कि अब तक कई बार जाने की कोशिश की, लेकिन मुंबई नहीं जा पाया। बहुत लम्बे इंतजार के बाद मेरे इस सपने के पूरे होने की उम्मीद जगी है। मेरा मुंबई जाने का प्लान 21 जनवरी का बना है। इस बार मुझे उम्मीद है कि मेरी सलमान खान से मुलकात जरूर होगी।”

यह भी पढ़ें-चलती ट्रेन में भूख से रोने लगी सात महीने की बच्ची, ट्वीट पर रेलवे ने पहुंचाया दूध

यूसुफ ने 1990 से सलमान खान की सारी फिल्में देखी हुई है। साल 2001 से यूसुफ सलमान खान के लिए एक डायरी लिख रहा है। इसमें उसने पन्नों के बीच में सलमान खान के फोटो भी लगा रखे हैं।