17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मुरादाबाद पुलिस पर अकेले भारी पड़ा सलमान खान का बाउंसर, देखें वीडियो

Highlights नशे की हालत में जमकर मचाया उत्पात पुलिस को काबू करने में छूट गए पसीने डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर

2 min read
Google source verification
salman_khan_bodyguard.jpg

मुरादाबाद: शहर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गुरूवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी थी। जब एक प्राइवेट बाउंसर ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया। यही नहीं कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ ही कई लोगों पर सरिया से हमला भी किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक पहले फिल्म एक्टर सलमान खान का बाउंसर था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस जाल डालकर काबू में किया। डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए उसे बरेली मेंटल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

बायर्स के लिए आई अब तक की सबसे बुरी खबर, सात दिन में तोड़े जाएंगे इतने घर

ये है मामला

मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पीरगैब मोहल्ले के रहने वाला वाला अनस कुरैशी मुंबई में बाउंसर है। डेढ़ साल पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान का बाउंसर भी रह चुका है। इस समय महाराष्ट्र के किसी मंत्री का बाउंसर है। दस दिन पहले मुरादाबाद अपने घर आया था। दो दिन पहले मिस्टर मुरादाबाद की चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान आया था। बुद्धवार की शाम एक्साइज करने के लिए जिम जाने से पहले एस्ट्रोराईट नाम की डोज ली। यह डोज ज्यादा वजन उठाने के लिए और मांसपेशियों को सुन्न करने के लिए ली जाती है। गोली और इंजेक्शन के रूप में ली जाती है। ओवर डोज होने की वजह से दवाई का असर दिमाग पर हो गया।

दिवाली से पहले सरकार हर व्यक्ति के इस खाते में डालेगी इतना पैसा, ऐसे करें चेक

जमकर उत्पात मचाया

सुबह होते ही यह सड़क पर बाहर आकर राहगीरों को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। हाथ मे लोहे की सरिया लेकर गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची डायल100 की गाड़ी ने भी हालत बेकाबू देखकर थाने से और पुलिस बल बुला लिया। स्थानीय लोगों की मद्दत से मछली का जाल डालकर काबू पाया। उसके बाद रस्सी से बांधकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए बरेली मेन्टल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

खुद को सीएम योगी समेत इन नेताओं का बताता था करीबी, पुलिस के नाम पर करने लगा ये काम, जानिए क्या

रेप का आरोप लगा था

यहां बता दें कि डेढ़ साल पहले सगी चचेरी बहन ने अनस कुरैशी पर बलात्कार का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से इसको जेल जाना पड़ा था। एसआई राशिद खान का कहना है कि यह पीरगैब मोहल्ले के रहने वाला है। इसने जिम जाने से पहले एस्ट्रोराईट की मात्रा ज्यादा ले ली। जिसकी वजह से इसने जमकर क्षेत्र में तोड़फोड़ की। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग