19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav 2023: सपा सांसद एस टी हसन बोले- EVM से चुनाव हारती है सपा, रखी अपनी ये मांग

UP Nikay Chunav 2023 : सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि लोकसभा का चुनाव भी बैलेट से होना चाहिए, जिन देशों ने इस तकनीक का इजाद किया था उन्होंने भी इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Samajwadi Party MP ST Hasan said SP loses elections with EVM

सपा सांसद डॉ एस टी हसन

यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। अब यूपी के सभी 17 नगर निगमों में EVM से वोटिंग होगी, लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉ एस टी हसन ने EVM को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बैलेट पेपर से होंगे चुनाव तो सपा जीतेगी
उन्होंने कहा, “सभी चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। अगर चुनाव बैलेट पेपर से होंगे तो सपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी। चुनाव EVM से नहीं होने चाहिए। पिछले सभी चुनाव का रिकॉर्ड उठाकर देख ले आप जहां-जहां EVM से चुनाव हुआ वहां ज्यादातर हम हार गए हैं। जहां-जहां बैलट से चुनाव हुआ वहां ज्यादातर हम चुनाव जीत गए।”


यह भी पढ़ें : अलीगढ के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से झपट लिया जीत, जानिए कैसे पांच छक्के मारे

सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा, “लोकसभा का चुनाव भी बैलेट से होना चाहिए, जिन देशों ने इस तकनीक का इजाद किया था उन्होंने भी इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। बैलेट पेपर से चुनाव करने और कराने में नुकसान ही क्या है? इस बार सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है, महंगाई का है और किसानों के साथ जो अन्याय हुआ है उसका मुद्दा है।”

आरक्षण को खत्म करना चाहती है BJP
एसटी हसन ने कहा, “विकास कहीं दूर तक दिखाई नहीं दे रहा। इसलिए हम तो चाहते हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। जिसका जितना हक बनता है उसे उसका हक मिलना चाहिए, लेकिन BJP आरक्षण को खत्म करना चाहती है। इसलिए अब अनुसूचित जाति के भाइयों के भी समझ में आ गया है कि कौन उनका हमदर्द है और कौन उनका दुश्मन है।”

यह भी पढ़ें : पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगता था मन, पापा पीट-पीटकर हो गए थे तंग, आज बेटे का नाम ले रहे हैं शाहरुख खान


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग