
सपा सांसद डॉ एस टी हसन
यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। अब यूपी के सभी 17 नगर निगमों में EVM से वोटिंग होगी, लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉ एस टी हसन ने EVM को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बैलेट पेपर से होंगे चुनाव तो सपा जीतेगी
उन्होंने कहा, “सभी चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। अगर चुनाव बैलेट पेपर से होंगे तो सपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी। चुनाव EVM से नहीं होने चाहिए। पिछले सभी चुनाव का रिकॉर्ड उठाकर देख ले आप जहां-जहां EVM से चुनाव हुआ वहां ज्यादातर हम हार गए हैं। जहां-जहां बैलट से चुनाव हुआ वहां ज्यादातर हम चुनाव जीत गए।”
सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा, “लोकसभा का चुनाव भी बैलेट से होना चाहिए, जिन देशों ने इस तकनीक का इजाद किया था उन्होंने भी इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। बैलेट पेपर से चुनाव करने और कराने में नुकसान ही क्या है? इस बार सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है, महंगाई का है और किसानों के साथ जो अन्याय हुआ है उसका मुद्दा है।”
आरक्षण को खत्म करना चाहती है BJP
एसटी हसन ने कहा, “विकास कहीं दूर तक दिखाई नहीं दे रहा। इसलिए हम तो चाहते हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। जिसका जितना हक बनता है उसे उसका हक मिलना चाहिए, लेकिन BJP आरक्षण को खत्म करना चाहती है। इसलिए अब अनुसूचित जाति के भाइयों के भी समझ में आ गया है कि कौन उनका हमदर्द है और कौन उनका दुश्मन है।”
Updated on:
10 Apr 2023 01:33 pm
Published on:
10 Apr 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
