Sambhal News: संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना के नगली पाकबाड़ा मार्ग स्थित गांव हाजीबेड़ा में कार व एम्बुलेंस की भिड़ंत हो गई। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।
Sambhal: ऐचोड़ा कम्बोह थाना के नगली पाकबाड़ा मार्ग स्थित गांव हाजीबेड़ा में कार व एम्बुलेंस की भिड़ंत हो गई। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली भेज दिया। पुलिस कार व एम्बुलेंस को कब्जे में कर थाने ले आई।
जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना निवासी राशिद, सुभान, साबुद्दीन, कुलसुम, दानिस्त व नफीसा शनिवार को कार से नगली पाकबड़ा मार्ग से होते हुए मुरादाबाद दवाई लेने जा रहे थे। जैसे ही वह गांव हाजीबेड़ा के चौराहे पर पहुंचे तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस धारंगपुर से मरीज को लेने जा रही थी। जैसे ही एंबुलेंस सड़क पर चढ़ी तो नगली की तरफ से आ रही कार से आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार राशिद, सुभान, साबुद्दीन, कुलुसम, दानिस्त व नफीसा घायल हो गये। जबकि एम्बुलेंस चालक व मरीज को चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली भेज दिया। पुलिस ने कार व एम्बुलेंस को कब्जे में कर थाने ले आई। कार चालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।