मुरादाबाद

Sambhal: संभल में कार-एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग घायल

Sambhal News: संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना के नगली पाकबाड़ा मार्ग स्थित गांव हाजीबेड़ा में कार व एम्बुलेंस की भिड़ंत हो गई। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Sambhal: संभल में कार-एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग घायल

Sambhal: ऐचोड़ा कम्बोह थाना के नगली पाकबाड़ा मार्ग स्थित गांव हाजीबेड़ा में कार व एम्बुलेंस की भिड़ंत हो गई। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली भेज दिया। पुलिस कार व एम्बुलेंस को कब्जे में कर थाने ले आई।

जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना निवासी राशिद, सुभान, साबुद्दीन, कुलसुम, दानिस्त व नफीसा शनिवार को कार से नगली पाकबड़ा मार्ग से होते हुए मुरादाबाद दवाई लेने जा रहे थे। जैसे ही वह गांव हाजीबेड़ा के चौराहे पर पहुंचे तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस धारंगपुर से मरीज को लेने जा रही थी। जैसे ही एंबुलेंस सड़क पर चढ़ी तो नगली की तरफ से आ रही कार से आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार राशिद, सुभान, साबुद्दीन, कुलुसम, दानिस्त व नफीसा घायल हो गये। जबकि एम्बुलेंस चालक व मरीज को चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली भेज दिया। पुलिस ने कार व एम्बुलेंस को कब्जे में कर थाने ले आई। कार चालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Published on:
27 Aug 2023 12:40 pm
Also Read
View All
बिन ब्याही युवती बनी मां का आरोप: ट्रेनी सिपाही से रिश्ते के बाद जन्मा बच्चा, अब दोबारा होगा डीएनए टेस्ट

सर्दी का रिकॉर्ड टूटा: कोहरे में डूबा पश्चिमी यूपी, अमरोहा से मुरादाबाद तक जनजीवन ठप; ठंड के चलते स्कूल बंद

यूपी की 128 सीटों पर कुर्मी समीकरण की सियासी चाल: ‘पंकज चौधरी दांव’ से अनुप्रिया पटेल से लेकर सपा तक क्यों बढ़ी बेचैनी

पति, पंचायत और पुलिस सब रह गए पीछे… इंस्टाग्राम पर शुरू हुई मोहब्बत में पत्नी ने चुना प्रेमी

मुरादाबाद में गरजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बुलडोजर से लेकर योगी सरकार तक पर साधा निशाना; SIR पर कही ये बड़ी बात

अगली खबर