
सिपाहियों के हत्यारों की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम, पुलिस ने जारी किये पोस्टर
मुरादाबाद: बुधवार को पेशी से लौटते वक्त तीन बंदी दो सिपाहियों की हत्या कर उनकी रायफल लूटकर फरार हो गए थे। 36 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है, जबकि पूरे जोन की दस से ज्यादा टीमें इन्हें पकड़ने के लिए लगी हुई हैं। अब जब सफलता नहीं मिलती दिख रही है तो संभल पुलिस ने तीनों के पोस्टर जारी किये हैं। इनके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाने के साथ ही लोगों से अपील की गई है कि पता चलते ही फौरन पुलिस को सूचना दें। यही नहीं सूचना देने वाले को संभल पुलिस इनाम भी देगी। इसके लिए दो नंबर भी जारी किये गए हैं।
VIDEO: संभल में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद, एक्शन में यूपी पुलिस, बुलंदशहर में ताबड़तोड़ दो मुठभेड़
यह है मामला
बुधवार को संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में तीन बंदी शकील, कमल और धर्मपाल सिपाही ब्रजपाल और हरेन्द्र की हत्या कर वैन से फरार हो गए थे। वे उनकी सरकारी रायफल भी लूट ले गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए खुद एडीजी बरेली जोन अविनाश चन्द्र, आईजी रमित शर्मा के साथ ही एसटीएफ आईजी अमिताभ यश भी टीम के साथ डटे हैं। हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
संभल पुलिस ने इन तीनों को पकड़ने के लिए अब सार्वजनिक पहल की है। इसमें तीनों के पोस्टर जारी किये गए हैं। संभल पुलिस के दो नंबर 9454404031, 7839860127 भी दिए गए हैं। इन पर सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा। तीनों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी करने के साथ ही शहर में भी कई स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, रोडवेज और सिनेमाघरों के आसपास लगाये गए हैं। यही नहीं संभल पुलिस के मुताबिक इन तीन में से एक घायल भी है, इसलिए वे किसी के पास मदद को पहुंच सकते हैं।
बता दें कि इस मामले में अब बड़ी चूक सामने आई है। फौरी तौर पर संभल पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक और वैन में मौजूद ड्राइवर समेत एक दरोगा व हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। अभी जांच में सामने आया है कि बहजोई कोर्ट में शकील की दादी ने उसे एक थैला दिया था। शायद उसमें ही हथियार थे। अक्सर बंदियों को खाना-पीने देने उनके परिजन पहुंच जाते हैं।
Updated on:
19 Jul 2019 01:12 pm
Published on:
19 Jul 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
