
Sambhal: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का स्कूल घटना पर बयान
Sambhal: संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने यूपी के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा एक छात्र को दूसरे छात्र-छात्राओं से पिटवाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ये शर्म की बात है। बच्चे किसी धर्म या किसी जाति के हो आपस में जब बैठते हैं तो यही समझते हैं कि सब भाई-बहन हैं। कभी उसमें हिंदू मुस्लिम नहीं हुआ। सांसद बर्क ने कहा कि बच्चे नफरत नहीं जानते, इतनी कम उम्र में ये सिखाया जाएगा तो हमारी नस्लों का क्या होगा?
उन्होंने कहा हमारी तहजीब पर कितना बुरा असर पड़ेगा। मामले में टीचर असल मुजरिम है। उन्होंने हिंदू बच्चों को बुलाकर मुस्लिम बच्चों को पिटवाया। अगर उससे कोई गलती हुई थी तो उसे सजा खुद देते।
हालात बिगाड़ने की कोशिश
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि 2024 की वजह से यह सब कुछ कर रहे हैं। हालत बिगड़ने की जो कोशिश कर रहे हैं इसमें बीजेपी की पूरी साजिश है। जब हालात बिगड़ेंगे तो मुल्क को नुकसान पहुंचेगा। आपस में रहने वालों को नुकसान होगा। इसलिए इंसानियत को मजबूत करना चाहिए। इंसानियत को अगर मजबूत नहीं किया गया तो देश का बहुत बड़ा नाश हो जाएगा।
Published on:
27 Aug 2023 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
