27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस के चलते बदला पांच ट्रेनों का शेड्यूल, आज से ये है नया टाइम टेबल

Vande Bharat Express News: वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन में बदलाव से पांच ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है। नया शेड्यूल आज यानि 5 सितंबर से लागू हो जाएगा। बदले हुए शेड्यूल के अनुसार राज्यरानी एक्सप्रेस नौचंदी एक्सप्रेस कामाख्या एक्सप्रेस मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेंजर और दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर का समय बदला गया है। वंदे भारत की शुरुआत हाल ही में पीएम मोदी ने की थी।

2 min read
Google source verification
Schedule of Meerut-Lucknow-Moradabad trains changed due to Vande Bharat Express

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस के चलते बदला पांच ट्रेनों का शेड्यूल

Vande Bharat Express News Update: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से लोगों को आरामदायक सफर की सुविधा मिली है। इस ट्रेन को चलाने के लिए कई ट्रेनों का अपना मार्ग छोड़ना पड़ गया है। ऐसे में उन ट्रेनों के संचालन के लिए समय में बदलाव किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए पांच ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है।

नया शेड्यूल पांच सितंबर से लागू होगा। इनमें राज्यरानी एक्सप्रेस (अप और डाउन दोनों दिशा में) नौचंदी एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेंजर (अप और डाउन दोनों दिशा में) और दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर शामिल हैं।

बदल जाएगा इन ट्रेनों का टाइम

  1. नई समय सारिणी के अनुसार राज्यरानी एक्सप्रेस मेरठ से सुबह 6:40 के बजाय 7:05 पर चलेगी।
  2. हापुड़ में 7:15 के बजाय 7:36 पहुंचेगी। यहां से ट्रेन की स्पीड बढ़ाई जाएगी। ट्रेन अमरोहा में पूर्व की तरह 8:36, मुरादाबाद में 9:25 बजे पहुंचेगी।
  3. मुरादाबाद में ट्रेन का स्टापेज आठ मिनट के दस मिनट कर दिया गया है। रामपुर में ट्रेन 10:01 बजाय 10:01 पर पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों का समय समान रहेगी।
  4. लखनऊ से वापसी में ट्रेन शाहजहांपुर शाम 5:05 बजे के बजाय 5:03, बरेली में शाम 6:10 के बजाय 5:52, रामपुर में 7:04 के बजाय 6:48, मुरादाबाद में 7:57 के बजाय 7:58, अमरोहा रात 8:34 के बजाय 8:35 पर और हापुड़ में 9:43 के बजाय 9:30 पर पहुंचेगी।
  5. नौचंदी एक्सप्रेस के संचालन में सहारनपुर से मेरठ सिटी तक एक से पांच मिनट अंतर आएगा।
  6. मुरादाबाद में अपने निर्धारित समय पर पहुंचेगी। वहीं भगत की कोठी कामख्या एक्सप्रेस मुरादाबाद में 8:25 के बजाय 8:15, बरेली में 10:08 के बजाय 9:51 और लखनऊ में दोपहर दो बजे के बजाय 2:20 बजे पहुंचेगी।
  7. मुरादाबाद नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन मुरादाबाद से अपने निर्धारित समय पर चलेगी। जबकि हकीमपुर स्टेशन पर शाम 7:42 के बजाय 7:43, कैलसा में 7:58 के बजाय आठ बजे, अमरोहा में 8:08 के स्थान पर 8:12, काफूरपुर में 8:23 के बजाय 8:29, महेशरा में 8:31 के बजाय 8:38 और गजरौला 8:50 के बजाय 9:30 पहुंचेगी।

आएगा एक से दो मिनट का अंतर

इसी प्रकार से नजीबाबाद मुरादाबाद पैसेंजर नजीबाबाद से अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही सुबह 6:50 पर ही चलेगी, जबकि अमरोहा में 7:22 के बजाय 7:20 और लोधीपुर में अपने निर्धारित समय 7:58 पर पहुंचेगी। लेकिन लोधीपुर से मुरादाबाद तक अब 42 मिनट के बजाय एक घंटा 42 मिनट में पहुंचेगी। जबकि दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर के मुरादाबाद तक स्टेशनों में एक से दो मिनट का अंतर आएगा। जबकि मुरादाबाद सुबह 10:20 के बजाय 10:25 पहुंचेगी।