scriptMoradabad Weather: मुरादाबाद समेत इन जिलों में छाया कोहरा, दो दिन से हाईवे पर कम हुई वाहनों की रफ्तार | Shadow fog in these districts including Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Weather: मुरादाबाद समेत इन जिलों में छाया कोहरा, दो दिन से हाईवे पर कम हुई वाहनों की रफ्तार

Moradabad Weather Today: यूपी के मुरादाबाद समेत रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर में दो दिन से सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। सुबह कई इलाकों में दृश्यता कम होने से आवाजाही प्रभावित हुई।

मुरादाबादNov 14, 2024 / 03:56 pm

Mohd Danish

Shadow fog in these districts including Moradabad

Moradabad Weather: मुरादाबाद समेत इन जिलों में छाया कोहरा..

Moradabad Weather Update Today: मुरादाबाद (Moradabad Weather) के कई इलाकों में घने कोहरे की सफेद चादर दिखी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ गई। सुबह के समय कई इलाकों में काफी घना कोहरा छाया। जिसके चलते दृश्यता कम होने से आवाजाही प्रभावित हुई। सुबह के समय बाहर निकले लोगों को कोहरे के बीच गुलाबी सर्दी महसूस हुई। जरूरी काम से सुबह घर से बाहर निकले कई लोग हल्के गर्म कपड़े पहने नजर आए। सुबह 10 बजे तक वातावरण में कोहरा और धुंध छाई रही।
मुरादाबाद (Moradabad Weather) में लगातार 2 दिन से कोहरा छाया है। कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहनों की स्पीड पर भी फर्क पड़ा है। हाईवे पर विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमट गई है। शहर के भीतर भी सुबह 9 बजे तक लो विजिबिलिटी की दिक्कत रही। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतें हुईं।
मुरादाबाद (Moradabad Weather) में घने कोहरे और ठंडी पश्चिमी हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे ठंड का अहसास बढ़ गया। दिन में हल्की धूप के बाद शाम होते ही फिर कोहरा छा गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को भी ठंड और कोहरा बने रहने की संभावना है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Weather: मुरादाबाद समेत इन जिलों में छाया कोहरा, दो दिन से हाईवे पर कम हुई वाहनों की रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो