मुरादाबाद. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश में एक लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों की नियुक्ती को लेकर जो फैसला दिया गया है। उसने शिक्षा मित्रों की उम्मीदों को तोड़ दिया है। इसी को लेकर अब उनके पास सिवाय उत्तर प्रदेश सरकार से सेवा नियमावली में संशोधन के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। आज मुरादाबाद में आदर्श समायोजित शिक्षक वेल्फयेर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षा मित्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।