
शिवपाल बोले हम भी गठबंधन में आना चाहते,लेकिन पहले.....
सम्भल: जनपद में चल रहे कल्कि महोत्सव के शुभारम्भ के मौके पर कई दिग्गज सियासी नेताओं के साथ ही समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे। यहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी पर बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के बिना किसी की भी सरकार नहीं बन सकती। प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी उनकी पार्टी बनेगी। साथ ही ये भी कहा कि परिवार एक है उसमें कहीं कोई मतभेद नहीं है।
ऐसा हो गठबंधन
गठबंधन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर हम आगे नहीं आ रहे हैं जिसे गठबंधन करना है, वह हमसे बात करे। हमें प्रदेश की कुल सीटों का 50 फीसद चाहिए तभी हम गठबंधन का हिस्सा बनेंगे, नहीं तो पार्टी अकेले दम पर चुनाव लडे़गी और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
सबको दिया एक मंच
यही नहीं उन्होंने दावा किया कि असंतुष्ट समाजवादियों को हमने एक मंच दिया है। और इस बार हम प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लडे़ंगे। सिर्फ एक सीट छोड़ेंगे जो नेताजी की होगी। नेताजी की सहमति के बाद ही हमने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। हम जानते हैं कि हमारे बिना किसी की सरकार नहीं बनने वाली है। चुनाव बाद यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
Published on:
15 Nov 2018 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
