18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल बोले हम भी गठबंधन में आना चाहते,लेकिन पहले…..

कल्कि महोत्सव के शुभारम्भ के मौके पर कई दिग्गज सियासी नेताओं के साथ ही समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
moradabad

शिवपाल बोले हम भी गठबंधन में आना चाहते,लेकिन पहले.....

सम्भल: जनपद में चल रहे कल्कि महोत्सव के शुभारम्भ के मौके पर कई दिग्गज सियासी नेताओं के साथ ही समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे। यहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी पर बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के बिना किसी की भी सरकार नहीं बन सकती। प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी उनकी पार्टी बनेगी। साथ ही ये भी कहा कि परिवार एक है उसमें कहीं कोई मतभेद नहीं है।

लोकसभा चुनाव से पहले रामजन्म भूमि अयोध्या से श्रीलंका तक ऐसे सफर कराएगी भाजपा

ऐसा हो गठबंधन

गठबंधन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर हम आगे नहीं आ रहे हैं जिसे गठबंधन करना है, वह हमसे बात करे। हमें प्रदेश की कुल सीटों का 50 फीसद चाहिए तभी हम गठबंधन का हिस्सा बनेंगे, नहीं तो पार्टी अकेले दम पर चुनाव लडे़गी और प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

बड़ी खबर: गुजरात के इस नेता ने यूपी में आकर मोदी और भाजपा को हारने के लिए बताया ये मन्त्र

सबको दिया एक मंच

यही नहीं उन्होंने दावा किया कि असंतुष्ट समाजवादियों को हमने एक मंच दिया है। और इस बार हम प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लडे़ंगे। सिर्फ एक सीट छोड़ेंगे जो नेताजी की होगी। नेताजी की सहमति के बाद ही हमने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। हम जानते हैं कि हमारे बिना किसी की सरकार नहीं बनने वाली है। चुनाव बाद यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग