
हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आक्रामक हुए आजम, बीजेपी पर निकाली भड़ास, दिया बड़ा बयान
रामपुर। जल निगम नौकरी, भर्ती घोटाले के फंसे सपा नेता आज़म खान को ङाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा के दिग्गज और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जिस पर आजम खान फूले नहीं समा रहे और हाईकोर्ट से मिले स्टे पर उनका कहना है कि साफ होना था इंसाफ मिला अदालत का शुक्रिया। इस दौरान आजम खान बीजेपी पर हमला करने से नहीं चूके और कर्नाटक चुनाव को लेकर निशाना साधते हुए कहा कहा कि सरकार ने जो मनमानी की किया तो उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने इंसाफ किया।
ये भी पढ़ें : आज इन सात राशियों में धन लाभ का विशेष योग , जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे
दरअसल सपा शासनकाल में आज़म खान कैबीनेट मंत्री थे , उन्होंने जल निगम में भर्ती करवाई थीं, उस दौरान उनके विभाग में 1300 पदों पर भर्तियां हुई थीं। इन भर्तियों में आजम खान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। बाद में जब सत्ता परिवर्तन हुआ तब योगी सरकार ने भर्ती घटाले में सपा नेता आज़म खान के खिलाफ एसआईटी को मामले की जांच सौप दी। अभी एसआईटी जांच पूरी भी नहीं हुई कि मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए आजम ने हाईकाेर्ट में याचिका दायर कर दी थी। जिस पर सुनवाई करते हुए काेर्ट ने एसआईटी के जवाब के बाद याचिका निस्तारित कर दी।
भले ही एसआईटी से राहत नहीं मिली हो, लेकिन हाईकोर्ट से मिले स्टे पर आजम खान खुशी के मारे गदगद हैं। सपा नेता आज़म खान अपने आप को नही रोक नहीं पाए और कहा इंसाफ होना था इंसाफ मिला अदालत का शुक्रिया। आज़म खान यहीं नही रुके उन्होंने आगे कहा जब जब सरकारें ज़ुल्म करती हैं,तो उस वक्त अदालत का रोल अहम हो जाता है। अदालत से ही हमें न्याय की उम्मीद है। कर्नाटक में देखिए राज्य सरकारों ने जो ***** नाच किया तो उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने इंसाफ किया। यह तो अदालतों की ज़िम्मेदारी होती है, कि सरकारें अगर ज़ुल्म करती हैं तो उस पर इंसाफ करें।
ये भी पढ़ें : अब अमेरिका की इस तकनीक से रेलवे बनेगी बुलेट ट्रेन
Published on:
25 May 2018 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
