मुरादाबाद: कटघर क्षेत्र में प्रेम वंडर लैंड के पास खाली पड़े खेत में प्रणय निवेदन कर रहे नाग नागिन के जोड़े को देख आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। नाग नागिन के जोड़े को एक दूसरे से लिपटा देख लोगों में कौतूहल भर गया। नाग नागिन का जोड़ा करीब घंटे भर तक लोगों के मनोरंजन का केंद्र बना रहा।देखते देखते मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जानकारी मिलने पर खेत मालिक भी मौके पर पहुंच गया। उन्होंने बताया की यह नाग नागिन का जोड़ा काफी देर से इसी प्रकार एक दूसरे से लिपटा हुआ है। बच्चों ने जोड़े को देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। बताया जाता है कि आषाढ़ और सावन के महीने में नाग और नागिन का जोड़ा मस्त होकर एक-दूसरे से लिपटकर प्रणय निवेदन करता है।