17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनाक्षी सिन्हा के सलाहकार-मैनेजर समेत यूपी में 4 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें पूरा मामला

इवेंट आयोजन में धोखाधड़ी करने के मामले में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की सलाहकार मालविका, कंपनी के मैनेजर अभिषेक सिन्हा समेत चार के खिलाफ शनिवार को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।  

less than 1 minute read
Google source verification
sonakshi_sinha

दिल्ली में फिल्मी कलाकारों के प्रोग्राम के कैंसिल होने का मामला कोर्ट में है। आपको बता दें कि कटघर निवासी प्रमोद शर्मा ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एवं अन्य के खिलाफ 22 फरवरी 2019 को कटघर थाने में मुकदमा दर्ज करावाया था।
इस मामले में अभिनेत्री को राहत मिल गई है। कोर्ट ने मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चारों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होनी है।
ये है पूरा मामला
दिल्ली में सोनाक्षी सिन्हा से इवेंट के लिए समय लिया गया था। दिल्ली में 30 सितंबर 2018 को यह इवेंट होना था। इसी के लिए प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा की सलाहकार मालविका पंजाबी, कंपनी के मैनेजर अभिषेक सिन्हा, धूमिल ठक्कर और एडगर को फीस दी थी।
मेन मौके पर सोनाक्षी और टीम ने आयोजन में आने से मना कर दिया। आरोप लगाया गया है कि इवेंट के लिए पहले ही पूरी फीस दे दी गई थी। प्लेन की टिकटों की बुकिंग भी कराई गई थी। मुरादाबाद की अदालत में यह मुकदमा विचाराधीन है।

21 दिसंबर को है अगली सुनवाई
केस की सुनवाई शनिवार को एसीजेएम-प्रथम सचिन दीक्षित की अदालत में हुई। वादी प्रमोद शर्मा के अधिवक्ता पीके गोस्वामी ने बताया कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया पर अन्य आरोपी न तो कोर्ट में हाजिर हुए और न ही जमानत के लिए पैरवी की।


इन लोगों के खिलाफ जारी किये गए गैरजमानती वारंट
शनिवार को एसीजेएम कोर्ट ने मैनेजर अभिषेक सिन्हा, सलाहकर मालविका पंजाबी, धूमिल ठक्कर और एडगर के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिए हैं। मुरादाबाद के एसएसपी को अदालत ने आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।