बिजनौर। सपा विधायिका को सरकार ने भले ही लाल बत्ती से न नवाजा हो, लेकिन वो अपनी गाड़ी पर हमेशा लाल बत्ती लगाकर चलती हैंं। अक्सर विवादों में रहने वाली इस विधायिका को सरकार के काबीना मंत्री आजम खांं का करीबी बताया जाता है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियांं हैंं, जिनमेंं से दो गाड़ियाेें पर लाल बत्ती लगी हुई है, जबकि नियमोंं के मुताबिक़ संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति ही लाल बत्ती लगा सकता है। इस मामले में एआरटीओ ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।