28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां चलता है सपा विधायिका का राज 

पति की लाल बत्ती गाड़ी में घूमती हैं सपा विधायक 

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Jan 04, 2017

lal batti gadi

lal batti gadi

बिजनौर। सपा विधायिका को सरकार ने भले ही लाल बत्ती से न नवाजा हो, लेकिन वो अपनी गाड़ी पर हमेशा लाल बत्ती लगाकर चलती हैंं। अक्सर विवादों में रहने वाली इस विधायिका को सरकार के काबीना मंत्री आजम खांं का करीबी बताया जाता है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियांं हैंं, जिनमेंं से दो गाड़ियाेें पर लाल बत्ती लगी हुई है, जबकि नियमोंं के मुताबिक़ संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्ति ही लाल बत्ती लगा सकता है। इस मामले में एआरटीओ ने कहा कि उन्‍हें इस बात की जानकारी नहीं है।

दरअसल, बिजनौर जिले की सदर विधानसभा सीट से रुचिवीरा सपा की विधायक हैं। रुचिवीरा साल 2014 में उपचुनाव में सपा से विधायक बनी थी। उनके पति उदयनवीरा बिजनौर के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। नियम के मुताबिक, जिला पंचायत अध्यक्ष को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का पद होता है और वो लाल बत्ती लगा सकता है, लेकिन नियमोंं के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष एक ही गाडी पर लाल बत्ती लगाकर चल सकता है। उस गाड़ी का प्रयोग जिला पंचायत अध्यक्ष ही कर सकते हैंं। जिले में अक्‍सर सपा विधायक रुचिवीरा को लाल बत्‍ती लगी गाड़ी में घूमते देखा जा सकता है।

जिले के एआरटीओ रमेश कुमार का कहना है कि संवैधानिक पदों पर आसीन लोग ही लाल बत्ती लगा सकते हैंं। प्रशासनिक पदों पर आसीन लोग नीली बत्ती ही लगा सकते हैंं। विधायक रुचिवीरा द्वारा लाल बत्‍ती लगी गाड़ी इस्‍तेमाल करने पर उन्‍होंने कहा कि उनके पति जिला पंचायत अध्यक्ष हैंं। उनकी गाडी पर लाल बत्ती लगी है। बाकी मैडम लाल बत्‍ती लगी गाड़़ीमें चलती हैं, इसकी जानकारी नहीं है। नियमोंं के मुताबिक, जिला पंचायत अध्यक्ष एक ही गाड़ी पर लाल बत्ती लगा सकता है, लेकिन यहां दो गाड़ियों पर लाल बत्ती लगी हुई है। इसमेंं एक गाड़ी में उदयनवीरा और दूसरी गाड़ी में रुचिवीरा चलती हैंं। इस बारे में जब विधायक रुचिवीरा को फोन किया गया तो उनके पीआरओ खुशनूर खां ने फोन उठाया। उन्‍होंने कहा कि जिला पंचायत अध्‍यक्ष की गाड़ी में उदयनवीरा ही चलते हैं। मैडम लाल बत्‍ती लगी गाड़ी में नहीं चलती हैं।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader