16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: देश में CAA लागू होने पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, कहा- सीएए लागू करने का फैसला जल्दबाजी

UP News: यूपी के मुरादाबाद से सांसद एवं सपा संसदीय दल के नेता डॉ. एसटी हसन का कहना है कि सीएए भारत के इतिहास का पहला ऐसा कानून है, जिसमें मजहब के आधार पर अलग-अलग इंसाफ देने की व्यवस्था है।

less than 1 minute read
Google source verification
sp-mp-st-hasan-angry-over-implementation-of-caa-in-the-country.jpg

UP News Today: सांसद एसटी हसन ने कहा कि सीएए लागू करने का फैसला भी जल्दबाजी में लिया है। इसे लेकर कानून बनाना ही था कि सभी नागरिकों के लिए एक जैसा होना चाहिए था। अब श्रीलंका और वर्मा से प्रताड़ित होकर आने वाले मुस्लिम को नागरिकता नहीं मिलेगी। देश में आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनी तो इस कानून को खत्म कर दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी आईएनडीआई गठबंधन से डरी हुई है। इसलिए आधे-अधूरे प्रोजेक्टों का लोकार्पण कर रही है।


उन्होंने कहा कि मुरादाबाद हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया गया लेकिन, हवाई सेवा अभी तक शुरू नहीं हो सकी। सीएए लागू करने का फैसला भी जल्दबाजी में लिया है। इसे लेकर कानून बनाना ही था कि सभी नागरिकों के लिए एक जैसा होना चाहिए था।

सांसद एसटी हसन ने कहा कि अब श्रीलंका और वर्मा से प्रताड़ित होकर आने वाले मुस्लिम को नागरिकता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सीएए का विरोध करते रहे हैं। आगे भी करते रहेंगे। देश में आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनी तो इस कानून को खत्म कर दिया जाएगा।