8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काला हेलमेट पहनकर जब बाइक से निकला ये शख्स तो चारों तरफ मच गई हलचल

कांवड़ियों का हालचाल लेने के लिए एसपी ने बाइक से लिया राउंड।

2 min read
Google source verification
demo pic

काला हेलमेट पहनकर जब बाइक से निकला ये शख्स तो चारों तरफ मच गई हलचल

रामपुर। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी विपिन ताड़ा बिना किसी सूचना के डायल-100 की बाइक लेकर 10 किलोमीटर तक दौड़े । इस दौरान उन्होंने जगह-जगह रुक कर कावड़ियों का हालचाल लिया। इसके अलावा अपने पुलिस महकमे के पुलिस जवानों से पूछा कि आपने खाना खा लिया या नहीं। बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिस कांस्टेबल को भी हिदायत दी कि वह आगे से बिना हेलमेट के बाइक ना दौड़ाएं।

यह भी पढ़ें-सावन के आखिरी सोमवार से पहले बिगड़ने से बची इस शहर की फिजां, हिंदू-मुस्लिम आए आमने-सामने

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर डायल-100 पर नजर आए एसपी
एसपी विपिन ताड़ा जिले में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए कभी साइकिल से दौड़ते हैं तो कभी बाइक से रामपुर की सड़कों पर नज़र आते हैं। दरअसल रविवार को एसपी विपिन ताडा कावड़ियों के काफिले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले। इस दौरान वे दिल्ली-लखनऊ हाईवे-24 पर मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे की सीमा तक गए। इस बीच जहां-जहां कांवरियों का रेला रुका हुआ था, वहां-वहां रुक-रुककर कांवड़ियों का हालचाल लिया।इस पर कांवड़ियों ने एसपी विपिन ताड़ा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसपी हो तो ऐसा।

यह भी पढ़ें-कांवड़ियों ने फिर मचाया उत्पात, दिल्ली-लखनऊ हाई-वे पर ट्रक के शीशे तोड़ने के बाद लगाया जाम

यह भी पढ़ें-कांवड़ लेने जा रहा था परिवार,लेकिन बीच रास्ते हुआ कुछ ऐसा की मच गयी चीख पुकार

कांवड़िया बोले एसपी हो तो ऐसा
दर्जनों कांवड़ियों ने एसपी रामपुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपकी पुलिस के जवान जगह-जगह लगे हुए हैं। अभी तक कोई दिक्कत ही नहीं हुई और जब आप खुद बाइक से जायजा ले रहे हैं तो हमें लगता है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ना कोई पुलिस पर सवाल उठाएगा और ना ही सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक होगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई आईपीएस अफसर कांवड़ियों के काफिले को देखने और सुरक्षा व्यवस्था समझाने खुद बाइक से आया हो।

यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा 2018: योगी का ये मंत्री गंगा से एक कांवड़ देश के नाम लेकर निकला

यह भी देखें-शिव का ये भक्त मन्नत पूरी होने पर 70 किलोमीटर से पेट के बल ला रहा कांवड़

प्रधानमंत्री मोदी भी ट्वीट द्वारा कर चुके हैं एसपी की प्रशंसा
एसपी विपिन ताड़ा हैं जो जिले की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए साइकिल से घूमे हैं। जगह-जगह पुलिस के ड्यूटी पॉइंट चेक किए हैं तो कभी बाइक से नगर के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग के लिए निकले हैं। इन्हीं सब चीजों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो माह पहले ट्वीट करके इनके काम की प्रशंसा की थी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग