27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम के सपोर्ट में सपा का शक्ति प्रदर्शन, मुरादाबाद कमिश्नर से मिलेगा सपा का 24 सदस्यीय डेलीगेशन

Azam Khan Hate Speech Case: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 24 सदस्य वाले सपा नेताओं का एक डेलिगेशन बनाया है। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, उनके परिवार और समथर्कों के खिलाफ शासन और प्रशासन जानबूझकर परेशान करने वाली कार्रवाई कर रहा है।  

2 min read
Google source verification
azam_sp.jpg

पॉलिटिक्स की पिच सपा आजम के लिए खुलकर खेलने को तैयार, हेट स्पीच मामले को बनाएगी मुद्दा

हेट स्पीच मामले में कोर्ट से बरी हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के लिए सपा अब पॉलिटिक्स की पिच पर खुलकर खेलने के लिए तैयार है। आजम खान के साथ हो रहे सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने लड़ाई का ऐलान किया है।

इसके लिए सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को मुरादाबाद के कमिश्‍नर से मिलकर एतराज जताने की ठानी है। अखिलेश यादव ने आयुक्त से मिलने के लिए सपा का एक 24 सदस्यों वाला प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद भेजने का फैसला किया है। इस डेलिगेशन टीम में 3 सांसद और 11 विधायक शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी के मुताबिक जिस हेट स्पीच केस में आजम की विधायकी गई उसी में वो बरी हो गए। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में तत्कालीन डीएम पर कड़ी टिप्पणी की है। आरोप है कि DM ने दबाव डालकर FIR दर्ज कराई थी। वही DM आंजनेय सिंह फिलहाल मुरादाबाद के कमिश्‍नर हैं।

SP के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के बोले - आजम के साथ उत्पीड़न हो रहा है


SP के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार आजम खान, उनके बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम, परिवार के सदस्यों और समर्थकों के ऊपर प्रशासनिक उत्पीड़न हो रहा है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए यह 24 सदस्यों वाला डेलिगेशन मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर से मिलकर अपना पक्ष रखेगा और कार्रवाई का विरोध करेगा। डेलीगेशन में सभी सीनियर नेता शामिल होंगे।

सपा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक डेलीगेशन टीम में शफीकुर्रहमान बर्क सांसद संभव, एस टी हसन सांसद मुरादाबाद, जावेद अली सांसद राज्यसभा, महबूब अली विधायक/पूर्व मंत्री अमरोहा, इकबाल महमूद विधायक/पूर्व मंत्री संभल, पिंकी यादव विधायक संभल, जावेद आब्दी पूर्व मंत्री अमरोहा, कमाल अख्तर विधायक/पूर्व मंत्री अमरोहा, नबाव जान विधायक मुरादाबाद, मौहम्मद फहीम इरफान विधायक।


इनके अलावा हाजी नासिर कुरैशी विधायक, नसीर अहमद खां विधायक, जियाउर्रहमान विधायक, राम खिलाडी सिंह यादव विधायक, समर पाल सिंह विधायक, युसुफ अंसारी पूर्व विधायक, शहनवाज खान सदस्य विधान परिषद, मस्तराम जिलाध्यक्ष सपा अमरोहा।


दूसरे नेता हैं, डीपी यादव जिलाध्यक्ष सपा मुरादाबाद, असगर अली जिलाध्यक्ष सपार्टी संभल, फिरोज खां पूर्व जिलाध्यक्ष संभल, जयवीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष मुरादाबाद, इकबाल हुसैन अंसारी महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद, वं शाने अली 'शानू' पूर्व महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद शामिल रहेंगे।