
यूपी का मौसम 7 फरवरी 2025:उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाल चलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ हिस्सों में 7 फरवरी को भी यूपी मौसम साफ रहने के साथ ही तेज हवा का दौर जारी रह सकता है। वहीं 10 फरवरी तक तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है।
फरवरी में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। वैसे स्वाभाविक तौर पर बसंत पंचमी के बाद से सुबह और शाम के वक्त ही लोगों ठंड जैसा अनुभव होता है। जबकि दिन में गर्मी के दस्तक देने जैसा माहौल प्रतीत होता है। फिलहाल इन दिनों मुरादाबाद सहित कई जिलों का अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री के आसपास देखा जा रहा है।
7 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान देर रात और सुबह कहीं-कहीं धुंध और छिछला कोहरा छाने के आसार हैं। ऐसे ही 9, 10 और 11 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं है।
Updated on:
07 Feb 2025 07:07 am
Published on:
06 Feb 2025 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
