16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एग्जाम फोबिया पर पीएम मोदी के टिप्स पर स्टूडेंट्स ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं

स्कूल कॉलेजों में प्रधानमंत्री के भाषण और चर्चा सुनने के लिए व्यवस्था की गई थी

less than 1 minute read
Google source verification
moradabad

एग्जाम फोबिया पर पीएम मोदी के टिप्स पर स्टूडेंट्स ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं

मुरादाबाद: देश में यूपी बोर्ड समेत तमाम शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा के दौरान तनाव कैसे दूर करें इसको लेकर 3 घंटे का एक सत्र आयोजित किया। जिसमें वह ना सिर्फ सीधा संवाद किया बल्कि इंटरनेट के माध्यम से दूरदराज के छात्रा छात्राओं से भी रूबरू हुए। इस दौरान महानगर के भी कई स्कूल कॉलेजों में प्रधानमंत्री के भाषण और चर्चा सुनने के लिए व्यवस्था की गई थी।

VIDEO: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, अयोध्या भूमि विवाद पर सरकार के फैसले पर देवबंदी उलेमा भी खड़े हुए साथ


सभी स्कूल में थी व्यवस्था
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी भी कई स्कूलों में गए और प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में टीवी या दूसरे माध्यम की व्यवस्था नहीं थी, वहां किसी न किसी माध्यम की व्यवस्था जरूर कराई गई है। ताकि छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान जो उन पर तनाव होता है ,उसको सुनकर अपने को थोड़ा से राहत महसूस कर सकें।

ये बोले छात्र
मुरादाबाद के पीएमएस पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण के लिए परीक्षा ही नहीं पूरे जीवन के लिए एक संजीवनी की तरह है। जिस तरीके से उन्होंने बताया कि उन्होंने कि हम अपना जीवन सुधार सकते हैं। यही उन्होंने बताया कि हम परीक्षा के दौरान अगर सफल होना है, तो जैसे हमारी नियमित दिनचर्या रहती है। उसमें बहुत बड़ा बदलाव ना करें और निश्चित रूप से हमें लाभ मिलेगा चाचा को ध्यान से सुना और उसे लागू करने की बात कही।