13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौ तस्करी मामला, चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों पर गिरी गाज

-पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। -जांच के लिए सीओ ठाकुरद्वारा को आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
moradabad

गौ तस्करी मामला, चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों पर गिरी गाज

मुरादाबाद: बुधवार जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में सुबह बड़ी संख्या में गौवंशीय पशुओं के शव मिलने से हडकंप मच गया था। जिसको लेकर हिन्दू संगठनों ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा भी किया था। चूंकि ईद का मौका था अधिकारीयों ने किसी तरह उन्हें समझाबुझा कार शांत किया। वहीँ इस मामले में लापरवाही बरतने में चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। क्यूंकि आरोप लगाए गए थे कि बिना स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से गौ तस्करी संभव नहीं है।

मायावती के बाद अब ये भी दे सकते हैं अखिलेश को झटका, जल्द हो सकता है आखिरी ऐलान

इन पर गिरी गाज
एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने एसपी देहात की संस्तुति पर चौकी इंचार्ज मान सिंह व् बीट कांस्टेबल अजय कुमार और अंकुर बालियान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ जांच के लिए सीओ ठाकुरद्वारा को आदेश दिए हैं। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है।

भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा कुछ ऐसा देखकर चौंक गये सब लोग

मिले थे इतने शव
यहां बता दें कि भोजपुर थाना क्षेत्र के धारकनगला में ढेला नदी के किनारे 27 गौ वंशीय पशुओं के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी थी। हिन्दू संगठनों ने स्थानीय पुलिस पर गौ तस्करों से सांठगांठ का आरोप लगाया था, वरना हाइवे पर गश्ती दल के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में शव कैसे कोई फेंक गया। माना जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है। इन्हें बंद कंटेनर में ले जाया जा रहा होगा, लेकिन चेकिंग के चलते ये मर गए। फ़िलहाल पूरे इलाके में पुलिस गौ तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।