
सम्भल: लाख कोशिशों के बाद भी सूबे की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां चौकी इंचार्ज पर नाम निकलने के लिए रिश्वत लेते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर संभल एसपी यमुना प्रसाद ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
ये है वीडियो
बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर डांडा निवासी सत्यपाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश जिजौड़ा उक्त व्यक्ति से कुछ पैसे लेते हुये दिखाई दे रहे हैं। वायरल विडियो में दो सौ रुपये कम देने की बात कही जा रही है। वीडियो में किसी प्रकार की और कोई बात नजर नहीं आ रही। थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव बसंतपुर डांडा निवासी सत्यपाल के अनुसार उसका एक अभियोग रजपुरा थाने में पंजीकृत था। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज जिजौड़ा सत्यप्रकाश द्वारा की जा रही थी। वायरल वीडियो के अनुसार चौकी इंचार्ज द्वारा चार्जशीट लगाने के नाम पर बीस हजार रुपये की मांग की गई थी। दोनों के बीच 15 हजार रुपये में एक समझौता हुआ। पीडि़त का कहना है कि उसने दरोगा को 14800 रुपये की रकम दे दी। बुधवार को वायरल वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
Published on:
11 Oct 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
