18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध तरीके से खरीदा जा रहा गन्ना, इस शुगर मिल के अफसरों पर दर्ज हुआ मुकदमा

Moradabad News: मुरादाबाद जिले की राणा शुगर मिल में एक सप्ताह में दो बार गन्ना खरीद में गड़बड़ी पकड़ी जा चुकी है। इसके बाद गन्ना समिति के सचिव सुरेश चंद्र ने मिल के दो अधिकारियों पर केस दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sugarcane being purchased illegally in Moradabad

Moradabad News In Hindi: गन्ना समिति के सचिव सुरेश चंद्र ने दोनों अधिकारियों पर केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को राणा शुगर मिल में निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में गन्ना उप आयुक्त हरपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी राम किशोर समेत अन्य अधिकारी निरीक्षण में शामिल थे।

उत्तराखंड से मुरादाबाद आए गन्ना बेचने
यहां यार्ड में चार ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी मिली थी। एक चालक ने अपना नाम राजू बताया था। उसने बताया था कि वह उत्तराखंड से यहां गन्ना बेचने आए हैं। उन्हें बताया गया था कि गन्ना का नकद भुगतान मिलेगा। इसके बाद टीम ने चारों वाहनों को सिक्योरिटी इंचार्ज की सुपुर्दगी में दे दिया था।

यह भी पढ़ें:बिजनौर में युवक के सिर में दागी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

विवेचना के आधार पर होगी कार्रवाई
सचिव का आरोप है कि राणा शुगर मिल के अध्यासी राणा वीर प्रताप सिंह और मुख्य वित्तीय अधिकारी गौरव गर्ग की शह पर गन्ना समिति के अभिलेख में हेराफेरी कर यहां अवैध तरीके से गन्ने की खरीद की जा रही है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।