26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम बोले- पीएम मोदी इकोनॉमी का पूरी दुनिया में बज रहा है डंका

Moradabad: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा है कि भारत में कुछ समय के लिए महंगाई दर बढ़ी थी। लेकिन महंगाई दर फिर नियंत्रण में आ गई है।

2 min read
Google source verification
syed-zafar-islam-said-pm-modi-economy-is-making-waves-all-over-world_1.jpg

Moradabad News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम बुधवार को मुरादाबाद में थे। उन्होंने यहां कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुलेट ट्रेन की रफ्तार से चल रही है। मोदी इकोनामिक की पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। जफर इस्लाम ने कहा कि माना की अंधेरा बहुत घना है। लेकिन किसने कहा कि दीया जलाना मना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था फ्रैजाइल इकोनॉमी कहा जाता था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में जो दीया जलाया है, जिससे आज उसके प्रकाश से पूरी दुनिया को प्रकाशमान कर रही है अर्थात आज पूरी दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था को ब्राइट स्पॉट के रूप में देखा जा रहा है। आईएमएफ सहित अन्य संस्थानों सहित देश के वित्तीय संस्थानों से भारत की अर्थव्यवस्था को सही आंकलन किया था कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ रेट 6.4, 6.3 या 6.5 प्रतिशत के आसपास रहेगी। पिछले दिनों आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था के जीडीपी ग्रोथ रेट 6.4 रहने का अनुमान लगाया है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।

यह भी पढ़ें:गड्डो ने ली मासूम की जान, सड़क में गड्डो से पलटा ई-रिक्शा, मासूम बच्ची की मौत, मची चीख पुकार

संरचनावादी सुधार से अर्थव्यवस्था हुई मजबूत
जफर इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक नीतियों एवं संरचनावादी सुधार से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। जफर इस्लाम ने कहा कि दुनिया का वैश्विक जीडीपी ग्रोथ रेट 3.8 प्रतिशत के आसपास होता था और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों ने अब उसे घटाकर 3.5 प्रतिशत किया था। अब अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने वैष्विक जीडीपी ग्रोथ रेट का रिवाईज किया है जो लगभग 2.9 प्रतिशत से 3 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद जतायी है।

जफर इस्लाम ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का तेज गति से बढ़ने का मुख्य कारण है कि भारत के नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था को अच्छी तरह से समझते हैं और उसके अनुरूप नीतिगत फैसले लेते हैं। देश का आर्थिक माइक्रो मैनेजमेंट बहुत ही अच्छा है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण हो या यूक्रेन-रूस युद्ध हो, या अन्य समस्याएं हो, इन परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतिगत फैसलों से भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है।