मुरादाबाद। देश की पहली मेक इन इंडिया ट्रेन रविवार को ट्रैक पर आ गई। रविवार सुबह T 18 ट्रेन मुरादाबाद यार्ड से नजीबाबाद के लिए रवाना हो गई। पहले चरण यह टेन 30 की स्पीड से चलेगी। हर कोच में wifi और स्क्रीन के साथ ऑडियो सिस्टम लगा हुअा है। साथ ही एक्सीक्यूटिव कोच में ऑटोमैटिक सीट हैं, जो 360 डिग्री पर घूम सकेंगी।