27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब यातायात पुलिस प्रभारी ने ITBP कंपनी कमांडर को देखा बिना सीट बेल्ट तो दिया ये सुझाव

दिल्ली लखनऊ हाइवे पर जब यातायात प्रभारी चेकिंग कर रहे थे तब अचानक सफेद रंग की एक मारुति अल्टो कार दिखाई दी।

2 min read
Google source verification
traffic police

रामपुर। दिल्ली लखनऊ हाइवे नंबर-24 पर रामपुर के यातायात पुलिस, प्रभारी जगदीश सिंह ने आईटीबीपी के कंपनी कमांडर को कार ड्राइविंग चलाने के नियम कायदे कानून समझाएं। इस दौरान आईटीबीपी कंपनी कमांडर ने यातायात प्रभारी को थेंक्यू यातायात पुलिस बोलकर कहा कि अब में भविष्य में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करूंगा। कार चलाने से पहले सीट बेल्ट समेत बाकी सभी जानकारियां लेकर ड्राइविंग करुंगा। वहीं यातायात प्रभारी जगदीश ने बताया कि ये मेरा फ़र्ज़ है कि हम पहले समझाएं बाद में जब उलंघन करते मिलें तो कार्रवाई करूं। ऐसा में करता हूं।

दरअसल एसपी विपिन ताड़ा के दिशा-निर्देशन में यातायात प्रभारी जगदीश सिंह दिल्ली लखनऊ हाइवे-24 पर ट्रैफिक नियमों को समझा रहे थे। जो लोग अपनी कार में बिना सील्ट बेल्ट लगाए ड्राइविंग कर रहे थे उन्हें रोककर समझा रहे थे कि बिना सीट बेल्ट के कार चलाना आपके लिए एक ओर जहां नुकसान देय है तो वहीं ये कानून का भी उलंघन है। इस दौरान उन्होंने दर्जनों लोगों को रोक-रोक कर उनकी कार में लगी सीट बेल्ट को लगवाया और उन्हें हिदायत दी कि वह आगे से ऐसा न करें। सिंह ने बताया कि आगे से आप बिना सीट बेल्ट लगाए ड्राइविंग करते पाए गए तो आप पर जुर्माना लगेगा।

दिल्ली लखनऊ हाइवे पर जब यातायात प्रभारी चेकिंग कर रहे थे तब अचानक सफेद रंग की एक मारुति अल्टो कार दिखाई दी। यातायात प्रभारी ने जैसे ही कार को रोका तो पता चला कि कार आटीबीपी के थ्री स्टार कंपनी कमांडर चला रहे हैं। जैसे ही जगदीश ने उन्हें कहा कि आप बिना सीट बेल्ट लगाए ड्राइविंग क्यों कर रहें हैं तब उन्होंने कहा कि अभी उतारी है लगा लूंगा। इतना सुनते ही यातायात प्रभारी ने खुद अपने हाथों से उनकी सील्ट बेल्ट लगाई और उन्हें कहा कि आप खुद पुलिस में हैं आप ऐसा करेंगे तो बाकी के लोग क्या करेंगे। जरूरी है कि आप खुद सुरक्षित रहें। कार चलाने से पहले नियम कायदे कानून समझें फिर कार चलाएं। इतना सुनते आटीबीपी कंपनी कमांडर बोले थेंक्यू यातायात पुलिस।