27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बैंक लॉकर में पैसे रखना सुरक्षित नहीं, यहां 18 लाख रुपये चट कर गई दीमक

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के बैंकों के लॉकर में रुपये रखना सुरक्षित नहीं है। मुरादाबाद के रामगंगा विहार में बैंक के लॉकर में रखे 18 लाख रुपये दीमक खा गई। आइए जानते हैं पूरा मामला...

2 min read
Google source verification
Termites eat away Rs 18 lakh kept in bank locker in Moradabad

मुरादाबाद में बैंक के लॉकर में रखे 18 लाख रुपये चट कर गई दीमक।

Bank of Baroda in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां बेटी की शादी के बाद अपने जेवर और बची रकम को एक महिला ने बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर में रखा था, लेकिन महिला को पता नहीं था कि बैंक के लॉकर में नोट नहीं रख सकते हैं। पीड़िता के अनुसार उसने अक्टूबर 2022 में जेवर के साथ रुपये भी बैंक के लॉकर में रखे थे। घटना मुरादाबाद के रामगंगा विहार की है। मुरादाबाद की आशियाना कॉलोनी निवासी अलका पाठक ने अक्टूबर 2022 में अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी।

इसके बाद छोटी बेटी की शादी के लिए बचाई गई 18 लाख की रकम और जेवर उन्होंने रामगंगा विहार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के लॉकर में रखे थे। अलका पाठक का कहना है कि बीते सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से उन्हें केवाईसी और लॉकर का एग्रीमेंट रिन्युवल कराने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बैंक पहुंचकर अपना लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि जेवर के साथ रखे उनके 18 लाख रुपये दीमक खा चुकी थी। उन्होंने इसकी सूचना बैंक अफसरों को दी। इसके बाद बैंक में भी हड़कंप मच गया। ब्रांच मैनेजर ने जांच की बात कही है।

बिस्तर सप्लाई के बिजनेस से चलता है परिवार
मुरादाबाद के आशियाना कॉलोनी निवासी अलका पाठक ने बताया कि उनका बिस्तर सप्लाई का बिजनेस है। इसके साथ ही वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं। अलका कहती हैं "मुझे क्या मालूम था कि जेवर के साथ प्लास्टिक की पन्नी में रखे 18 लाख रुपये दीमक चट कर जाएगी। मैंने खुद ही लॉकर में जेवर के साथ काली पॉलीथिन में 18 लाख रुपये रखे थे। इस मामले में ब्रांच मैनेजर ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आपको जानकारी दी जाएगी। फिलहाल मुझे अपनी दूसरी बेटी की शादी की चिंता हो रही है।"