21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में हुआ भीषण हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मच गया कोहराम

Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद-काशीपुर स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑल्टो कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपती और उनकी 11 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
terrible accident happened in Moradabad

मुरादाबाद में हुआ भीषण हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत..

Terrible accident happened in Moradabad: मुरादाबाद-काशीपुर स्टेट हाईवे पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा परम के पास करनपुर-रतुपुरा मार्ग पर एक ऑल्टो कार सड़क किनारे खड़ी लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दंपती और उनकी 11 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक परिवार विवाह समारोह से लौट रहा था

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कविराज (36), उनकी पत्नी मंजू (34) और बेटी आराध्या (11) के रूप में हुई है। यह परिवार जनपद बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र के ग्राम फिना रामपुर का रहने वाला था। वे ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ा में एक विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

रात 2 बजे हुआ हादसा, कार के परखच्चे उड़े

हादसा मंगलवार देर रात करीब 2 बजे हुआ, जब ऑल्टो कार सरकड़ा परम के पास पहुंची। तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

तीन घायल, हालत गंभीर

हादसे में घायल ताशु (18), लक्ष्य (12) और जानू (35) को गंभीर अवस्था में काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:रामपुर के आरिफ ने नाम बदलकर बनवाए 4 पासपोर्ट, आतंकी कनेक्शन का शक, आरोपी फरार

पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम को भेजे गए

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। क्षतिग्रस्त कार को थाने लाया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।