21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: धुंध के साथ ठंड के लिए भी रहें तैयार, यूपी के इन जिलों में बढ़ेगा सर्दी का सितम

UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। प्रदेश के लोगों को सुबह और शाम ठंड का अहसास होने लगा है। IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather Latest News

UP Weather Latest News: उत्तर प्रदेश में ठंड ने अभी तक दस्तक नहीं दी है। हालांकि, लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं दूसरी तरह प्रदेश के कई शहरों की आबोहवा खराब हो चुकी है। ऐसे में लोगों को धुंध का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दिल्ली एनसीआर से जुड़े शहरों में वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। जिसके चलते AQI का ग्राफ भी बढ़ रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ में हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है।

नवंबर रहेगा थोड़ा ठंडा
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दिन में कोहरा और कड़ाके की ठंड जो नवंबर में हर साल होने लगती थी वो इस साल देखने के लिए नहीं मिल रही है। क्योंकि इस साल मौसम में लगातार ही बदलाव हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा लेकिन नवंबर से मौसम ने करवट ले ली है। यानी तापमान गिर रहा है और अक्टूबर के मुकाबले नवंबर थोड़ा ठंडा जाने वाला है।

IMD का अनुमान
नवंबर से वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़ और इनके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।

आज ऐसा रहेगा मौसम
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हल्की धूप रहेगी। कहीं-कहीं पर धूप आती जाती रहेगी। इसके अलावा अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।