26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Today : मानसून ने बदला अपना रूप, 24 घंटे में होगी अच्छी बारिश, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 2 से 3 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर बिजली कड़कने के साथ ही गिरने की चेतावनी दी गई है।  

2 min read
Google source verification
UP Weather Today

UP Weather Today update

UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में इस साल मॉनसून बड़ा बेहतर दिखाई दे रहा है। यूपी के कई जिलों में लगातार भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं तो कई इलाके ऐसे हैं जहां सामन्या बारिश भी नहीं हुई है। किसानों को सूखे का डर सता रहा है, दोनों ही हालात में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

वहीं बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 2 से 3 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर बिजली कड़कने के साथ ही गिरने की चेतावनी दी गई है।

पश्चिमी जिलों में सक्रिय है मानसून
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है। अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिली है, जिससे आम जनजीवन को गर्मी से निजात मिली है। वहीं कुछ जगहों पर बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून सामान्य बना हुआ है।

इन जिलों में अलर्ट जारी
फिलहाल, मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्से के साथ ही पूर्वी हिस्से में अगले 2 से 3 दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है। जिसके साथ ही कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बौछार देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ जगहों पर जोरदार बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, औरेया, कानपुर, नोयडा, ललितपुर, फतेहपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, रायबरेली और उन्नाव समेत कुछ और जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

बिजली गिरने की भी चेतावनी
इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, बहराइच समेत कुछ एक जिलों में बारिश की दर में तेजी आ सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान बिजली कड़कने और गिरने की संभावना भी बना रही है। ऐसे हालात में लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग